जयपुर। प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण की चेन तेज गति से बढ़ती जा रही है। राजस्थान (Rajasthan) में (Corona Case Rajasthan) शुक्रवार को बीते 24 घंटो के अंदर ही 16930 योद्वाओं ने कोरोना को हरा दिया। जबकि 18231 लोगों में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के नए मामले भी सामने आए। इसके साथ ही 164 जनों ने दम तोड़ दिया।
राजधानी जयपुर, अलवर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, कोटा जिलों में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आ रहे है। सबसे अधिक जयपुर से 4902, जोधपुर में 2602 और अलवर में 805 मामले सामने आए है। राज्य में अब तक मिले संक्रमितों की संख्या 720799 के पार हो गई।
जिलेवार कोरोना की स्थिति
राजस्थान के अजमेर में 450, अलवर 805, बांसवाड़ा 121, बांरा 221, बाड़मेर 411, भरतपुर 131, भीलवाड़ा 778, बीकानेर 621, बूंदी 128, चितौड़गढ़ 511, चुरु 611, दौसा 202, धोलपुर 105, डूंगरपुर 234, श्रीगंगानगर 835, हनुमानगढ़ 201, जयपुर 4902, जैसलमेर 211, जालौर 123, झालावाड़ 289, झुंझनू 156, जोधपुर 2602, करौली 145, कोटा 503, नागौर 121, पाली 208, प्रतापगढ़ 201, राजसमंद 405, सवाईमाधोपुर 202, सीकर 491, सिरोही 203, टोंक 102, उदयपुर में 1002 कोरोना के नए मामले सामने आए है।
वहीं राज्य में कुल 9242688 सैंपल लिए गए जिसमें से 720799 सैंपल पाजिटिव आए है। इनमें 199147 एक्टिव केस है।
जयपुर जिले की स्थिति
More News :coronavirus tips, coronavirus, pandemic, corona symptoms, symptoms of corona, corona vaccine, corona worldometer, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, jaipur corona cases, medlife, dr lal pathlabs, corona cases in jaipur today area wise, corona cases in jaipur in last 24 hours, jaipur corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in jaipur today, corona patient name list in jaipur today, list of corona patients in jaipur today, covid patients in jaipur today, Jaipur Corona Update, Jaipur main Corona ka haal,