भिवानी-रोहतक रेलखण्ड पर नई गुड्स लाईन कार्य से प्रभावित होगा रेल यातायात, देखें ट्रेनों की सूची

Rail traffic will be affected by the new goods line work on Bhiwani-Rohtak railway section

Indian Railway, IRCTC, Bhiwani-Rohtak railway Station, Rail traffic, Rohtak railway section,

Rail traffic will be affected by the new goods line work on Bhiwani-Rohtak railway section

जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बीकानेर मण्डल पर भिवानी-रोहतक रेलखण्ड के मध्य लाहली स्टेशन पर नई गुड्स लाईन के कार्य हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:—

रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 04977, रोहतक-भिवानी रेलसेवा दिनांक 06.03.24 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04978, भिवानी-रोहतक रेलसेवा दिनांक 07.03.24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 04969, दिल्ली-भिवानी रेलसेवा जो दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रोहतक तक संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा रोहतक-भिवानी के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

1. गाडी संख्या 14731, दिल्ली-बठिण्डा रेलसेवा जो दिनांक 05.03.24 से 08.03.24 तक दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया रोहतक- डोभ भाली-हांसी होकर संचालित होगी।
2. गाडी संख्या 14732, बठिण्डा-दिल्ली रेलसेवा जो दिनांक 07.03.24 को बठिण्डा से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया हांसी-डोभ भाली-रोहतक होकर संचालित होगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

Tags : Indian Railway, IRCTC, Bhiwani-Rohtak railway Station, Rail traffic, Rohtak railway section,

Exit mobile version