एलएचएस निर्माण कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित, रेल सेवाएं रीशड्यूल

Rail traffic affected due to LHS construction work, rail services rescheduled

Indian Railway, Rail traffic, LHS construction work, rail services

Rail traffic affected due to LHS construction work, rail services rescheduled

जयपुर। पूर्व मध्य रेलवे द्वारा कादागोला-सेमापुर रेलखण्ड के मध्य स्थित कादागोला स्टेशन पर दिनांक 03.03.24 को समपार संख्या 5 बी पर एलएचएस निर्माण कार्य के कारण ब्लॉक लिया जा रहा है। जिससे रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाए रीशड्यूल रहेगी :-

1. गाडी संख्या 15909, डिब्रुगढ-लालगढ रेलसेवा दिनांक 02.03.24 को डिब्रुगढ से अपने निर्धारित समय से 04 घंटे 25 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2. गाडी संख्या 15910, लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा दिनांक 01.03.24 को लालगढ से अपने निर्धारित समय से 03 घंटे 45 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 19601, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी रेलसेवा दिनांक 02.03.24 को उदयपुर से अपने निर्धारित समय से 01 घंटे 10 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

Tags :  Indian Railway, Rail traffic, LHS construction work, rail services

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version