जयपुर। पंजाब के किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के चलते ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा है। जिसके चलते उत्तर रेलवे के अंबाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। किसान आंदोलन के कारण रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद्द/आंशिक रद्द एवं मार्ग परिवर्तित किया है। रेलवे की और से यात्रियों को एसएएस के माध्यम से प्रभावित ट्रेनों की सूचना भी भेजी जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवायें प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)
आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
मार्ग परिवर्तित रेलसेवा
1. गाड़ी संख्या 19612, अमृतसर –अजमेर एक्सप्रेस 15.02.24 को परिवर्तित मार्ग वाया तरन तरण तारण जं.–ब्यास होकर संचालित होगी।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : indian railways, indian railways news, kisan andolan, punjab rail roko andolan, Cancel Trains List,