जयपुर। निर्जला एकादशी के उपलक्ष में मनोहर दास महाराज के सानिध्य में हनुमान जी के आशीर्वाद के साथ पोद्दार संस्थान ने मानसरोवर क्षेत्र के सिटी पार्क में पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्रदुषण से बचाने की दिशा में अनूठा प्रयास किया।

पोद्दार संस्थान द्वारा पर्यावरण सरक्षण के लिये जागरूकता अभियान के तहत कागज के गिलासों का प्रयोग किया और प्लास्टिक एवं कैमिकल रहित थैलियों का वितरण कर लोगो को पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्रदुषण से बचाने का सन्देश दिया।

पोद्दार संसथान के चैयरमेन आंनद पोद्दार ने जागरूकता अभियान (ईको बैग वितरण) के चलते लोगो को पर्यावरण सरंक्षण के लिये संदेश दिया और बताया की हमे भविष्य में भी सिंगल यूज़ प्लास्टिक को प्रयोग में न लाने और जयादा से जयादा पेड़ लगाने की बात कही।

इस अवसर पर पोद्दार संसथान के चैयरमेन आंनद पोद्दार के साथ भाजपा आई टी हेड विकास शर्मा, पार्षद रामावतार गुप्ता,

पंकज जोशी, राजू पटेल, राजेंद्र शर्मा के साथ विभिन्न स्कूलों के प्रतिनिधि हेमंत जैन, अभय चौरसिया, ऋषभ जैन, शरद जैन, राघव जोशी, यशस पोद्दार, प्रशांत शर्मा उपस्थित रहे।