प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथों को रवाना किया : PM fasal Bima Yojana
PM Kisan : जयपुर। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार के नवाचारों, निरन्तर प्रचार-प्रसार एवं किसानों को समय पर बीमा क्लेम (Insurance Claim) का भुगतान करने से प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM fasal Bima Yojana) की लोकप्रियता में निरन्तर वृद्धि हुई है।
राज्य में वर्ष 2020-21 में (Fasal Bima Policy) फसल बीमा पॉलिसियों की संख्या एक करोड़ से ऊपर पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार रथ रवाना : PM fasal Bima Yojana
श्री कटारिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima) के प्रचार रथों को रवाना करते हुए बताया कि राज्य में वर्ष 2018-19 में लगभग 78 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल का फसल बीमा हुआ था, जो बढ़कर 20-21 में करीब 1 करोड़ 13 लाख हैक्टेयर हो गया है।
इसी प्रकार फसल बीमा पॉलिसियों (Crop Insurance) की संख्या 2018-19 में 72 लाख से बढ़ते हुए 20-21 में 1 करोड़ 7 लाख हो गई है।
PM Kisan fasal Bima Yojana : 3 साल में 80 लाख किसानों को 13 हजार करोड़ का क्लेम
कृषि मंत्री ने बताया कि राज्य में पिछले 3 साल में 80 लाख से ज्यादा किसानों को लगभग 13 हजार करोड़ रुपए के बीमा क्लेम का भुगतान किया गया है। हनुमानगढ़ जिले के अलावा रबी 2020-21 तक के समस्त बीमा क्लेमों का भुगतान किया जा चुका है।
उन्होंने राज्यांश प्रीमियम भुगतान की जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान सरकार ने अपने अब तक के कार्यकाल में गत सरकार के बकाया राज्यांश प्रीमियम के साथ-साथ रबी 2020-21 तक के लिए समस्त राज्यांश प्रीमियम का भुगतान बीमा कम्पनियों को कर दिया है। खरीफ 2021 के लिए राज्यांश प्रीमियम भुगतान प्रक्रियाधीन है।
राज्य के नवाचारों को केन्द्र सरकार ने अपनाया
श्री कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर नवाचार किए जा रहे हैं।
शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिए बीमा कार्मिकों को जिला एवं तहसील में बैठने की व्यवस्था एवं एफएक्यू के रूप में लीफलेट वितरण जैसे नवाचारी कदम उठाए, जिन्हें केन्द्र सरकार की ओर से सभी राज्यों में अपनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही दोहरे बीमे तथा गैर कृषि भूमि पर फसल बीमा को रोकने के लिए (Fasal Bima Portal) राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का भू-अभिलेख के साथ एकीकरण किया गया है।
PM fasal Bima Yojana : 25 दिसम्बर तक चलेगा प्रचार अभियान
कृषि आयुक्त डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 7 बीमा कम्पनियों (Insurance Company) द्वारा फसल बीमा का काम किया जा रहा है। खरीफ में 19 तथा रबी में 17 फसलों का बीमा जिलों में बोई गई फसलों के हिसाब से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) योजना का रबी के लिए आगामी 25 दिसम्बर तक प्रदेशभर में लगभग 250 से ज्यादा वैनों के द्वारा लीफलेट वितरण, पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, किसान गोष्ठी एवं नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान योजना से जुड़ सकें।
उन्होंने कहा कि काश्तकार अपनी फसलों का बीमा समय पर कराएं और यदि बोई गई फसल में कोई परिवर्तन किया है, तो संबंधित बैंक से सम्पर्क कर 29 दिसम्बर तक इसमें अवश्य परिवर्तन करा लें।
इस अवसर पर कृषि विभाग के संयुक्त शासन सचिव डॉ. एसपी सिंह, विभागीय अधिकारी एवं बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
More News : pm kisan, pm kisan status, pm kisan beneficiary status, pm kisan samman nidhi yojana, pm kisan samman nidhi, pm kisan aadhaar link, pm kisan beneficiary, pm kisan yojana, pm kisan beneficiary list, pm kisan app, pm kisan gov,crop insurance, pm fasal bima yojana,pm kisan beneficiary status, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, pm kisan status, pm kisan status check, pm kisan samman nidhi yojana status, pm kisan gov in beneficiary status, pm kisan status 2021,