राजस्थान में सीएचसी-पीएचसी के लिए एक हजार डॉक्टर्स एवं 25 हजार नर्सिंगकर्मियों की सेवाएं लेंगे : मुख्यमंत्री

राजस्थान सरकार, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, रजिस्ट्रेशन, Rajasthan government, big decision, Chiranjeevi health insurance scheme, Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ,chief minister chiranjeevi health insurance scheme,mukhyamantri chiranjeevi yojana, Best Health Insurance, Health Insurance in Rajasthan , Rajasthan Government Health Insurance, coronavirus tips, coronavirus, pandemic, corona symptoms, symptoms of corona, corona vaccine, corona worldometer, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, jaipur corona cases, medlife,  dr lal pathlabs, corona cases in jaipur today area wise, corona cases in jaipur in last 24 hours, jaipur corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in jaipur today, corona patient name list in jaipur today, list of corona patients in jaipur today, covid patients in jaipur today, Jaipur Corona Update, Jaipur main Corona ka haal,

जयपुर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि गांवों में संक्रमण के तेजी से प्रसार को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार (Rajasthan Government) उपचार की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है।

उन्होंने निर्देश दिए कि सीएचसी (CHC) एवं पीएचसी (PHC) तक कोविड उपचार (Corona Treatment) की माकूल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 25 हजार नर्सिंगकर्मियों (Nursing Staff) तथा एक हजार मेडिकल ऑफिसर्स (Medical Officers) की अस्थायी आधार (Contract) पर तत्काल सेवाएं ली जाएं।

उन्होंने आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए ब्लॉक स्तर पर कोविड कंसल्टेशन एवं कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के रूप में विकसित सीएचसी में आईसीयू (ICU) एवं हाई फ्लो ऑक्सीजन (High Flow Oxygen Bed) के दस बेड के साथ ही इनमें शिशु गहन चिकित्सा इकाई की भी व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।

श्री गहलोत रविवार रात को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कोविड संक्रमण, लॉकडाउन (Lockdown) तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों (Covid Patient) को स्थानीय स्तर पर ही ऑक्सीजन की सुविधा मिल सके इसके लिए प्रत्येक पीएचसी पर पांच तथा सीएचसी पर 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराए जाएं।

मुख्यमंत्री (CM) ने कहा कि हमारा पूरा जोर इस बात पर होना चाहिए कि कैसे हम ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर करें।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना

श्री गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों को इलाज के भारी-भरकम खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए (Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है।

उन्होंने अधिकारियों को इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कंट्रोल रूम योजना से जुड़ी तमाम शिकायतों का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करे।

मुख्यमंत्री ने कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस के मामले सामने आने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सकों के समूह द्वारा इसका विशेष अध्ययन करवाया जाए।

उन्होंने ब्लैक फंगस बीमारी के पैकेज को भी (Chiranjeevi health insurance scheme) मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना (Chiranjeevi) में शामिल करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने गुजरात से आने वाले समुद्री तूफान (Cyclone Tauktae) के मद्देनजर प्रदेशभर में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने और बफर स्टॉक तैयार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि तूफान (Cyclone Tauktae in Rajasthan) के कारण अस्पतालों (Hospital) को बिजली आपूर्ति में व्यवधान नहीं आए।

उन्होंने अस्पतालों में विद्युत जनरेटर की वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश भी दिए। साथ ही आपदा प्रबंधन की टीमों को तूफान से संभावित असर वाले क्षेत्रों में तैनात किए जाने और हर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister) डॉ. रघु शर्मा (Dr.Raghu Sharma) ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार अधिक है, वहां पर जांच का दायरा बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही वहां दवा किट के वितरण एवं उपचार की व्यवस्थाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए (Lockdown in Rajasthan) लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने, टेस्टिंग तथा ट्रेसिंग पर और अधिक जोर दिए जाने की जरूरत है।

उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करने के लिए सरकारी प्रयासों के साथ-साथ जनसहयोग लेने का भी सुझाव दिया।

मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने गुजरात से आने वाले समुद्री तूफान (Cyclone Tauktae) के कारण जामनगर एवं हजीरा से ऑक्सीजन की आपूर्ति के प्रभावित होने की आशंका के मद्देनजर केंद्र सरकार के उच्चाधिकारियों के साथ किए जा रहे समन्वय से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि सभी जिला कलक्टरों को ऑक्सीजन सप्लाई बाधित न होने के लिए सभी स्तर पर आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस महानिदेशक (DGP Rajasthan) एमएल लाठर ने बताया कि समुद्री तूफान (Cyclone Tauktae, Rajasthan) को देखते हुए एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ को अलर्ट कर दिया गया है।

तूफान के मद्देनजर एसडीआरएफ की 10 टीमें गुजरात रवाना की गई हैं, जोकि सड़क मार्ग से ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू रखने में मदद करेंगी।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जयपुर जिले में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के प्रसार को रोकने की नई रणनीति के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि 1200 टीमें गठित की गई हैं, जोकि आने वाले दस से बारह दिनों में संदिग्ध रोगियों की ट्रेकिंग और ट्रीटमेंट के लिए 11 लाख परिवारों के घर-घर सर्वे (Door to Door Survey) का काम करेंगी। इससे अधिक पॉजिटिव केस वाले क्षेत्रों की पहचान कर वहां कंटेनमेंट जोन और नो-मूवमेंट को और अधिक सख्ती से लागू किया जा सकेगा।

प्रमुख सचिव गृह अभय कुमार ने कंटेनमेंट जोन की व्यवस्था तथा लॉकडाउन (Rajasthan Lockdown) की पाबंदियों की पालना के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि जिला कलक्टरों (Collectors)को निर्देश दिए गए हैं कि जहां आर्मी की यूनिट हैं, वहां तूफान से बचाव के लिए उनकी मदद भी ली जा सकती है।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए योजनाबद्ध रूप से काम किया जा रहा है। इसके लिए वहां ऑक्सीजन बेड, जांच सुविधाओं के विस्तार तथा मानव संसाधन के लिए योजना तैयार कर ली गई है।

उन्होंने बताया कि अस्पतालों में ब्लैक फंगस बीमारी (Black Fungs) के उपचार की दर भी जल्द निर्धारित कर दी जाएगी।

प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी राजेश यादव एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा दिनेश कुमार ने तूफान(Cyclone Tauktae) से बचाव की तैयारियों से अवगत कराया।

उद्योग सचिव आशुतोष एटी ने ऑक्सीजन के उठाव, एयर लिफ्टिंग सेवा पुनः बहाल होने, समुद्री तूफान (Cyclone Tauktae in Rajasthan) के कारण ऑक्सीजन के बफर स्टॉक आदि की जानकारी दी।

चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि प्रदेशभर में 345 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (PHC) को कोविड कंसल्टेशन एवं कोविड केयर सेंटर (Covid Care Center) के रूप में विकसित किया गया है। राज्य में विभिन्न स्रोतों से 6500 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध हो गए हैं, जिनसे ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ी है।

उन्होंने बताया कि रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमाब दवाओं के आवंटन में सुधार हुआ है। ब्लैक फंगस बीमारी में काम आने वाली दवाओं की खरीद के लिए ग्लोबल ईओआई कर दिया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल, प्रमुख आवासीय आयुक्त रोली सिंह, जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त गौरव गोयल, वाणिज्यिक कर आयुक्त रवि जैन, जयपुर कलक्टर अंतर सिंह नेहरा, आयूएचएस के कुलपति डॉ. राजाबाबू पंवार एवं एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. सुधीर भंडारी ने भी विचार व्यक्त किए।

More News : राजस्थान सरकार, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, रजिस्ट्रेशन, Rajasthan government, big decision, Chiranjeevi health insurance scheme, Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana ,chief minister chiranjeevi health insurance scheme,mukhyamantri chiranjeevi yojana, Best Health Insurance, Health Insurance in Rajasthan , Rajasthan Government Health Insurance, coronavirus tips, coronavirus, pandemic, corona symptoms, symptoms of corona, corona vaccine, corona worldometer, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, jaipur corona cases, medlife,  dr lal pathlabs,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version