जयपुर। कोरोना वारियर्स (Corona warriors) की मदद करने और उनका हौसला बढ़ाने के लिए शाह सतनाम ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग, जयपुर के सेवादारों ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मियों को फल व नींबू पानी पिलाकर उनकी हौसला अफजाई की।
सोसाइटी के सदस्य दिलबर नेगी इन्सां ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा की राजस्थान इकाई के 45 मैंबर कुलभूषण इन्सां के दिशा-निर्देशन में न केवल पुलिसकर्मियों बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी फल वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि डेरा सच्चा सौदा (Dera Saccha Sauda) के दौलतपुरा आश्रम के भंगीदास जगदीश इन्सां, डेरा की ब्लड समिति की जयपुर इकाई के जिम्मेवार राजेंद्र इन्सां, 25 मैंबर गंगाराम इन्सीं व आकाश इन्सां आदि ने पुलिस मुख्यालय, पुलिस थाना सांगानेर, सांगानेर सदर, प्रताप नगर, पुलिस चैकी के पुलिसकर्मियों तथा जयपुरिया राजकीय चिकित्सालय, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, सवाई मानसिंह हॉस्पिटल के चरक भवन पर अपनी ड्यूटी पर तैनात चिकित्साकर्मियों को फल व नींबू पानी दिया गया।
More News : Fruit, Corona warriors, Rajasthan, Corona, coronavirus tips, coronavirus, pandemic, corona symptoms, symptoms of corona, corona vaccine, corona worldometer, corona virus, worldometer corona, corona effect, corona latest news, corona, corona beer, corona virus update, corona update, corona virus latest news, jaipur corona cases, medlife, dr lal pathlabs, corona cases in jaipur today area wise, corona cases in jaipur in last 24 hours, jaipur corona cases today area wise list, list of covid-19 patients in jaipur today, corona patient name list in jaipur today, list of corona patients in jaipur today, covid patients in jaipur today, Jaipur Corona Update, Jaipur main Corona ka haal,