जयपुर। राजस्थान से अब आप पूरे देशभर में मनचाही जगहों पर अपनी प्रॉपर्टी को एक्सचेंज कर सकेंगे। इसके लिए राजधानी में देश का पहला प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक खुल गया है।
प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक से मिली जानकारी अनुसार अब तक आपने सोने, चांदी, कपड़े इत्यादि सामान का एक्सचेंज करते होते हुए देखा होगा, लेकिन अब राजस्थान से ऐसा पहला बैंक खोला गया है, जिसमें आप अपनी प्रॉपर्टी को भी एक्सचेंज कर सकेंगे। इससे प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों और अपना घर एक स्थान से दूसरे स्थान पर लेने वालों को फायदा होगा।
प्रॉपर्टी एक्सचेंज बैंक के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा, त्रिवेणी धाम (धारा जी) के पीठाधीश्वर विश्वरूप काठिया बाबा, श्री शक्तिपीठ जयपुर के नरेश पुरी महाराज व ओमप्रकाश माथुर के निजी सचिव विजय शर्मा व खेतड़ी विधायक धर्मपाल गुर्जर, झुंझुनू से भाजपा के वरिष्ठ नेता महेश बसावतिया, बृजमोहन बेनीवाल, सुशील भारद्वाज भी उपस्थित रहें।
Tags : property exchange bank, property exchange bank Jaipur, property,