यात्रीगण ध्यान दें, नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के चलते रेल यातायात रहेगा प्रभावित, यहां देखें लिस्ट

North Western Railway traffic will be affected due to non Interlocking work

IRCTC, INDIAN RAILWAYS, North Western Railway, Today Cancel Train List, भोपाल मण्डल पर संत हिरदाराम नगर- निशान्तपुरा रेलखण्ड,

North Western Railway traffic will be affected due to non Interlocking work

जयपुर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा भोपाल मण्डल पर संत हिरदाराम नगर- निशान्तपुरा रेलखण्ड के मध्य तीसरी लाईन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते इस मार्ग पर कुछ रेलसेवाएं रद्द रहेंगी वहीं कई ट्रेने रद्द और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी।

रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 20973, फिरोजपुर कैंट-मंडपम रेलसेवा दिनांक 13.01.24 को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 20974, मंडपम-फिरोजपुर कैंट रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को रद्द रहेगी।
3. गाडी संख्या 09715, हिसार-तिरूपति रेलसेवा दिनांक 13.01.24 को रद्द रहेगी।
4. गाडी संख्या 09716, तिरूपति-हिसार रेलसेवा दिनांक 16.01.24 को रद्द रहेगी।
5. गाडी संख्या 04715, बीकानेर- साईनगर शिर्डी रेलसेवा दिनांक 13.01.24 को रद्द रहेगी।
6. गाडी संख्या 04716, साईनगर शिर्डी -बीकानेर रेलसेवा दिनांक 14.01.24 को रद्द रहेगी।
7. गाडी संख्या 07115, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 12.01.24 को रद्द रहेगी।
8. गाडी संख्या 07116, जयपुर- हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 14.01.24 को रद्द रहेगी।
9. गाडी संख्या 22674, मन्नारगुडी-भगत की कोठी रेलसेवा दिनांक 08.01.24 को रद्द रहेगी।
10. गाडी संख्या 22673, भगत की कोठी- मन्नारगुडी रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19711, जयपुर-भोपाल रेलसेवा जो दिनांक 08.01.24 से 15.01.24 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा उज्जैन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा उज्जैन-भोपाल स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

2. गाडी संख्या 19712, भोपाल-जयपुर रेलसेवा दिनांक 09.01.24 से 16.01.24 तक भोपाल के स्थान पर उज्जैन स्टेषन से संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा भोपाल-उज्जैन स्टेशनों के मध्य आंषिक रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

1. गाडी संख्या 19713, जयपुर-कर्नूलु सिटी रेलसेवा दिनांक 13.01.24 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग सवाईमाधोपुर-कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सवाईमाधोपुर-सोगरिया-रूठियाई-बीना-भोपाल होकर संचालित होगी ।
2. गाडी संख्या 19714, कर्नूलु सिटी-जयपुर रेलसेवा दिनांक 08.01.24 व 15.01.24 को कर्नूलु सिटी से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर -नागदा-कोटा- सवाईमाधोपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना- रूठियाई-सोगरिया-सवाईमाधोपुर होकर संचालित होगी ।
3. गाडी संख्या 12720, हैदराबाद-जयपुर रेलसेवा दिनांक 08.01.24 व 10.01.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर -नागदा-रतलाम-चंदेरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-रूठियाई-सोगरिया-गुडला-चंदेरिया होकर संचालित होगी ।
4. गाडी संख्या 12719, जयपुर-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 10.01.24 व 12.01.24 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग चंदेरिया-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-गुडला-सोगरिया-रूठियाई-गुना-बीना-भोपाल होकर संचालित होगी ।
5. गाडी संख्या 17020, हैदराबाद-हिसार रेलसेवा दिनांक 13.01.24 को हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर -नागदा-रतलाम-चंदेरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-रूठियाई-सोगरिया-गुडला-चंदेरिया होकर संचालित होगी ।
6. गाडी संख्या 17019, हिसार-हैदराबाद रेलसेवा दिनांक 09.01.24 को हिसार से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग चंदेरिया-रतलाम-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-गुडला-सोगरिया-रूठियाई -गुना-बीना-भोपाल होकर संचालित होगी ।
7. गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा दिनांक 11.01.24 को नागपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग भोपाल-संत हिरदारामनगर -नागदा-कोटा- गुडला-चंदेरिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग भोपाल-बीना-रूठियाई-सोगरिया- गुडला-चंदेरिया होकर संचालित होगी ।
8. गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर रेलसेवा दिनांक 12.01.24 को जयपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग चंदेरिया-गुडला-कोटा-नागदा-संत हिरदाराम नगर-भोपाल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग चंदेरिया-गुडला-सोगरिया-रूठियाई -गुना-बीना-भोपाल होकर संचालित होगी ।

Tags : IRCTC, INDIAN RAILWAYS, North Western Railway, Today Cancel Train List, भोपाल मण्डल पर संत हिरदाराम नगर- निशान्तपुरा रेलखण्ड,

 

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version