IRCTC : Indian Railways Trains cancelled : जयपुर। उत्तर रेलवे किसान आंदोलन (farmers protest) के चलते (Ajmer -Amritsar Special ) अजमेर -अमृतसर स्पेशल रेल व अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेल (Ajmer-Amritsar Train) को रद्व किया है।
फिरोजपुर मंडल में जालंधर कैंट – (Jalandhar Cantt) चिहेरू स्टेशनों के मध्य किसान आंदोलन (Kisan Agitation) के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार उपरोक्त रेलखंड में किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाड़ी संख्या 02422, जम्मू तवी – अजमेर स्पेशल रेलसेवा (Jammu Tavi-Ajmer Special Rail) जो 24 अगस्त 21 को जम्मू तवी से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी।
उन्होने बताया कि गाड़ी संख्या 09613, अजमेर – अमृतसर स्पेशल रेलसेवा (Ajmer -Amritsar Special ) जो 23 अगस्त 21 को अजमेर से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी।
इसके साथ ही गाड़ी संख्या 09612, (Ajmer-Amritsar Train) अमृतसर-अजमेर स्पेशल रेलसेवा जो 24 अगस्त 21 को अमृतसर से प्रस्थान करनी है, रद्द रहेगी।
More News : irctc, irctc login, indian railways, make my trip, indian railway, railway, pnr, rail wire, train status, train, live train status,farmers protest, kisan agitation,