महिलाओं की सुरक्षा के लिए जोश और मजबूत इरादों के साथ काम करने का संकल्प
जयपुर। जयपुर पुलिस (Jaipur Police) के महिला निर्भया स्क्वड ( Nirbhaya Squad ) ने आज अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाया।
इस अवसर पर जयपुर (Jaipur) के लोगों को, खास तौर पर महिलाओं को जोश और ढ़ संकल्प के साथ अपनी सेवाएं देने के लिए लिए महिला निर्भया दस्ते की सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया।

Nirbhaya Squad of Jaipur Police celebrated foundation day with Podar World School
निर्भया स्क्वड के क्रियाकलापों को अत्यंत प्रेरणादायक बताते हुए पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर (Podar World School) के छात्रों ने स्कवॉड के दूसरे स्थापना दिवस पर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और दस्ते के प्रयासों को स्वीकार किया।
इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, लघु नाटिकाएँ, रंगोली के साथ पुलिस बैंड का वादन भी हुआ। साथ ही निर्भया दस्ते का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ।

Nirbhaya Squad of Jaipur Police celebrated foundation day with Podar World School
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए कहा, ‘‘निर्भया स्क्वॉड एक ऐसा टास्क फोर्स है जिसे जयपुर में महिलाओं की सलामती और उनकी सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया था।
जयपुर में बसों में यात्रा करने वाली महिला यात्रियों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करने के लिए निर्भया दस्ते के सदस्यों को पहले सामान्य नागरिक पोशाक में जयपुर पुलिस के एक हिस्से के रूप में नियुक्त किया गया था।
स्क्वॉड की सदस्यों को पूरी तरह से वायरलेस सेट से लैस किया गया है और उन्हें नागरिकों के रूप में पेश किया जाएगा।

Nirbhaya Squad of Jaipur Police celebrated foundation day with Podar World School
इस दौरान यदि कोई व्यक्ति महिलाओं को परेशान करता है या उन्हें अनुचित तरीके से छूता है तो निर्भया की सदस्य नियंत्रण कक्ष को सतर्क कर देंगी और अभियुक्त को तुरंत हिरासत में ले लिया जाएगा।’’
राहुल प्रकाश ने कोविड-19 के प्रकोप के दौरान जमीनी स्तर पर काम करने वाले निर्भया दस्ते के प्रयासों की चर्चा की और कहा, ‘‘कोविड के नमूने लेने के दौरान निर्भया स्क्वॉड ने महत्वपूर्ण काम किया और दस्ते की सदस्याओं ने कोविड जांच के लिए नमूने देने के लिहाज से समुदाय, विशेष रूप से महिलाओं को जागरूक और शिक्षित किया।
हम आगे एक और मिशन ‘सुरक्षित शहर, सुरक्षित सड़कें’ शुरू कर रहे हैं।

Nirbhaya Squad of Jaipur Police celebrated foundation day with Podar World School
इस मिशन के तहत सिविल टीमों की संख्या 5 से बढ़कर 15 हो जाएगी। ये टीमें नागरिकों के रूप में सामने आएंगी और सुरक्षा संबंधी किसी भी मुद्दे की रिपोर्ट करेंगी, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए तुरंत नियंत्रण कक्ष को सूचित किया जाएगा। लाइव एक्शन और अपराधों की रिपोर्ट करने के लिए दस्ते के पास बडी वियर कैमरे भी होंगे।’’
पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर (Podar World School) की प्राचार्य सुमिता मिन्हास ने कहा, ‘‘निर्भया स्क्वड के दूसरे स्थापना दिवस के उत्सव का हिस्सा बनकर हमें खुशी हो रही है। हम पोद्दार वर्ल्ड स्कूल में हमेशा अपने छात्रों के बीच समानता की भावना पैदा करने की दिशा में काम करते हैं।
हम इस अवसर पर इस प्रयास की सराहना करते हैं कि किस तरह महिला निर्भया दस्ता न सिर्फ महिलाओं, बल्कि बच्चों और हर जरूरतमंद को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। हमें लगता है कि निर्भया स्क्वड हमारे समाज में एक ऐसा आदर्श उदाहरण पेश कर रहा है, जिसमें हम देखते हैं कि किस तरह महिलाएं अपनी हिम्मत और साहस के बूते पर आगे आ रही हैं।’’
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा ने कहा, ‘‘निर्भया दस्ते का गठन महिलाओं, बच्चों और अन्य जरूरतमंद लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था। आज महिला निर्भया दस्ते जयपुर शहर की महिलाओं में सुरक्षा की भावना को फिर से कायम करने में कामयाब रहे हैं और महिलाएं बेखौफ होकर शहर के बाजारों और गलियों में घूम-फिर सकती हैं।

जयपुर शहर में लड़कियों और महिलाओं के लिए किसी भी खतरे को दूर करने के लिए हमारे सभी महिला दस्तों को मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित किया गया है।
हम पोद्दार वर्ल्ड स्कूल और उसके विद्यार्थियों के आभारी हैं कि उन्होंने हमारे प्रयासों को स्वीकार किया है और हमारे सभी महिला दस्ते के दूसरे स्थापना दिवस को जोर-शोर से मनाने के लिए कदम उठाए।’’
इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों अनन्या पारीक, श्रेयंगी शर्मा, शारदांजलि तिवारी, उन्नति जोशी और अनमोल अग्रवाल ने कविता पाठ किया।
इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश, डीसीपी मेट्रो ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेंद्र सिसोदिया, डीसीपी पूर्व प्रहलाद ष्णिया और पोद्दार वर्ल्ड स्कूल जयपुर (Podar World School) की प्राचार्य सुमिता मिन्हास तथा अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
More News : Women Nirbhaya Squad, Rajasthan Police, Podar World School , Poddar World School , Commissioner , Suneeta Meena and Sumita Minhas, Nirbhaya sqaud , Jaipur police, dditional Commissioner Rahul Prakash,
Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter: Follow @hellorajasthan1