Nautpa 2021 : राजस्थान सहित अन्य राज्यों में रहेगा ‘नौतपा’ का असर, पहले गर्मी और बाद में बरसात का बन रहा योग

Nautapa 2021, Nautapa 2021 Dates and Time, sun, Rohini Nakshatra, Coronavirus, Tauktae, Monsoon 2021, Astro News, rohini natchathiram, Rajasthan weather, Jaipur Weather, Weather in Nautapa 2021,  Navtapa, Nautapa 2021, Jaipur Weather, jaipur temperature, weather tomorrow, jaipur weather, jaipur news, temperature in jaipur, weather jaipur,

Nautpa : जयपुर। राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यों में अब नौतपा (Nautpa) राजस्थान सहित अन्य राज्यों में रहेगा ‘नौतपा’ का असर, पहले गर्मी और बाद में बरसात (Weather) का बन रहा योग का कहर बरसाने लग गया है।

अभी चक्रवाती तूफान तौकाते (Cyclone Tauktae) का असर कम हुआ ही था कि नौतपा (Nautpa) का कहर अब नौ दिनों के लिए शुरु हो गया।

इस बार नौतपा (Nautpa in Rajasthan) के शुरुआती 3 दिनों में भीषण गर्मी (Weather) और आखिरी के दिनों में बरसात (Rain) का योग बना हुआ है। नौतपा का प्रभाव आगामी 15 दिनों तक बना रहेगा। ऐसा ज्योतिषविद् (Astrologer) का मानना है।

Nautpa शुरुआत के 3 दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

ज्योतिषविदों ने नौतपा (Nautpa) के शुरुआती तीन दिनों में भीषण गर्मी पड़ने के संकेत दिए हैं। इसका असर (Rajasthan Weather) राजस्थान में देखने को मिल रहा है। यंहा दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

लेकिन नौतपा के आखिरी दिनों में आंधी-बारिश के चलने के आसार भी बने हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस साल मानसून (Monsoon) सामान्य से अच्छा रहने की संभावना है।

Nautpa जानें कब और क्या होता है नौतपा

सूर्य जब रोहिणी नक्षत्र (Rohini Natchathiram) में होकर वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है तब नौतपा होता है। इन दिनों सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होता है। इस नक्षत्र में सूर्य करीब 15 दिनों तक रहेगा। लेकिन शुरुआती 9 दिनों में गर्मी बहुत बढ़ जाती है।

इसलिए इन 9 दिनों के समय को ही (Nautpa) नौतपा कहा जाता है। आज सुबह 8 बजकर 16 मनिट पर सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर चुके हैं और 8 जून की सुबह 6 बजकर 40 मनिट तक वहां रहेंगे।

Nautpa क्यों खास हैं नौतपा के 9 दिन

हिंदू धर्म में सूर्य देवता का विशेष स्थान है। इसलिए नौतपा (Nautpa) का वर्णन श्रीमद्धागवत गीता (Bhagvat geeta) में भी किया गया है। ऐसी मान्यता है कि जब ज्योतिष (Astrologer) की रचना हुई तभी से नौतपा चला आ रहा है।

खगोल विज्ञान के मुताबिक, नौतपा (Nautpa) में सूर्य की किरणें धरती पर एकदम सीधी पड़ती हैं, जिससे तापमान में वृद्धि होती है और मैदानी क्षेत्रों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने लगता है। ये निम्न दबाव का क्षेत्र समुद्र की लहरों को आकर्षित करता है।

(Nautpa) जिसके कारण ठंडी हवाएं, तूफान और बरसात के आसार रहते हैं। इस दौरान हवाएं चल सकती है, लेकिन बारिश नहीं होनी चाहिए। बारिश मानसूनी गतिविधियों (Weather) को कम कर देती है लेकिन अगर बारिश (Heavy Rain) नहीं होती है तो मानसून (Monsoon) अच्छा रहता है।

More News : Nautapa 2021, Nautapa 2021 Dates and Time, sun, Rohini Nakshatra, Coronavirus, Tauktae, Monsoon 2021, Astro News, rohini natchathiram, Rajasthan weather, Jaipur Weather, Weather in Nautapa 2021,  Navtapa, Nautapa 2021, Jaipur Weather, jaipur temperature, weather tomorrow, jaipur weather, jaipur news, temperature in jaipur, weather jaipur, Weather Department,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version