जयपुर। सिंह प्रोडक्शन प्रेजेंट्स मिस्टर मिस मिसेस किड्स स्टाइलिश राजस्थान 2020 का प्रोमो वीडियो शूट सोविनियर पेपरमिंट होटल, बनीपार्क में किया गया। शो के डायरेक्टर नवदीप सिंह गिल ने बतया की शो का फिनाले 6 फरवरी को जयपुर में होगा। शो में विकास, हनी व हिना सहित पूरे राजस्थान से अनेक मॉडल्स पार्टिसिपेट करेंगे। इस शो में बच्चों, यंगस्टर्स और महिलाओं को एक ही प्लेटफार्म पर जज किया जएगा।
शो की अस्सिस्टेंट डायरेक्टर मिस शालिनी अभय ने बताया की यह शो यूथ, बच्चों और महिलाओं को मोटीवेट करने के लिए किया जा रहा है। शो में मिसेस अलका गौड़ व मिस्टर आशीष गौड़ (एमडी ऑफ सोवेनिर पेपरमिंट होटल) का सराहनीय योगदान रहा।
साथ ही मिस्टर राज खिंच (बीजेएच म्यूजिक एंड फिल्म्स) का सहयोग भी रहा। वहीं, दूसरी ओर मिसेस नेहा ठाकुर (ओनर ऑफ ब्यूटी एंड बियर्ड यूनिसेक्स सैलून) ने मॉडल्स का मेकऑवर किया। साथ ही मिस्टर मयूर प्रजापत भी मौजूद रहे।
अमेजन इंडिया पर आज का शानदार ऑफर देखें , घर बैठे सामान मंगवाए : Click Here
www.hellorajasthan.com से जुड़े सभी अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करें.