जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के बढ़ते कहर के बीच राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने या घटाने के लिए मंत्री परिषद की बैठक शनिवार को हुई। जिसमें वर्तमान हालात को मध्यनजर रखते हुए सभी पहलुओं पर मंथन हुआ। जिसके बाद (Cabinet) कैबिनेट ने राजस्थान में लॉकडाउन (Rajasthan Lockdown) का अतिम निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री (CM) को अधिकृत कर दिया गया है।
मुख्यमत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) इसकी आधिकारिक घोषणा कभी भी कर सकते है। मुख्यमंत्री स्वंय कोरोना (CoronaVirus) को लेकर चिंतित है और वे राज्य की जनता के हित के लिए लॉकडाउन (Lockdown) को बढ़ाने की घोषणा कर सकतें है। संभवतया लॉकडाउन 31 मई 2021 या फिर 3 जून 2021 तक लॉकडाउन रहेगा।
इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वैक्सीन सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
More News : Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Rajasthan Night Curfew News, guidelines for Covid-19, night curefew, Jaipur News, Latest News Jaipur Today, Lockdown Rajasthan, Lockdown kb tk hai, Lockdown ka kya hua, ashok Gehlot, government, cabinet decision, Rajasthan news, jaipur news, Lockdown extend in rajasthan, rajasthan lockdown update, cm ashok gehlot, राजस्थान न्यूज, जयपुर न्यूज, राजस्थान में लॉकडाउन, राजस्थान में बढ़ेगा लॉकडाइन, राजस्थान कैबिनेट फैसले, सीएम अशोक गहलोत