जयपुर। राजस्थान में श्रीराष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में पुलिस ने लेडी डॉन पूजा सैनी को प्रतापनगर, जयपुर से गिरफ्तार किया है। इसी ने ही शूटर रहने और हथियार की व्यवस्था कराई थी। पुलिस ने इसके मकान से एके 47 की तस्वीर भी बरामद हुई है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि सुखदेव सिंह हत्याकांड से जुड़ नितिन फौजी को लेडी डॉन पूजा सैनी उर्फ पूजा बत्रा ने अपने मकान में पनाह दी और वारदात से पहले हथियार सौंपे थे। इसके साथ ही महेंद्र उर्फ समीर ने पचास हजार रुपए की दो गड्डिया भी नितिन फौजी को सौंपी।
पूजा सैनी का तथाकथित पति महेंद्र उर्फ समीर कोटा का हिस्ट्रीशीटर है और उस पर कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज है।
Tags : Pooja Saini, Lady Don Pooja Saini, Sukhdev Singh Gogamedi