जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा के लिए जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस रेल सेवा का प्रयोगिक तौर पर महेन्द्रगढ स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है। इसकी जानकारी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 22481, जोधपुर-दिल्ली सराय एक्सप्रेस रेलसेवा जो 20.02.24 से जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह महेन्द्रगढ स्टेशन पर 02.31 बजे आगमन एवं 02.33 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 22482, दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस रेलसेवा जो 20.02.24 से दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी वह महेन्द्रगढ स्टेशन पर 01.16 बजे आगमन व 01.18 बजे प्रस्थान करेगी।
Tags : Jodhpur Delhi Sarai Rohilla Jodhpur Express Train Express , जोधपुर-दिल्ली सराय-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन , Indian Railway, IRCTC, महेन्द्रगढ स्टेशन,