JEE Advanced Result 2021 : जयपुर। जेईई एडवांस्टड परीक्षा 2021 (JEE Advanced Result ) का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को जारी हो गया। ऑल इंडिया रेंक -1 पर जयपुर राजस्थान के मृदुल अग्रवाल (Mridul Agarwal ) ने बाजी मारी है।
मृदुल ने ( IIT-JEE) जेईई में अब तक का सबसे अधिक स्कोर हासिल किया है। मृदुल अग्रवाल ने जेईई एडवांस्टड परीक्षा (JEE Advanced Exam) की तैयारी कोटा के एलन कोचिंग सेंटर (Allen Coaching Center) से की थी। इस सफलता पर मृदुल के परिजनों को देशभर से बधाईयां मिल रही है।
JEE Advanced Result 2021 : मृदुल अग्रवाल ने हासिल किए 96.66 प्रतिशत अंक
जयपुर राजस्थान (Jaipur, Rajasthan) के रहने वाले मृदुल अग्रवाल ने कोटा से कोचिंग प्राप्त की है। इन्होने आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2021 (JEE Advanced 2021) में 360 में से 348 अंकों के साथ 96.66 प्रतिशत अंक हासिल किए है। यह स्कोर अब तक का सबसे बड़ा है।
जेईई एडवांस्टड परीक्षा (JEE Advanced Exam) 3 अक्टूबर को ही आयोजित की गई थी। काउंसलिंग की प्रक्रिया भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से होगी।
More News : jee advanced 2021 topper, Mridul Agarwal jaipur, Allen coaching, Kota Coaching news, jee adv ac in, jee advanced news, jee advanced 2021 topper name, mridul agarwal, kavya chopra, jee main, josaa, iit jee topper marks, iit jee result, jee advanced result 2021,