राजस्थान में औसत सामान्य वर्षा के बाद भी जैसलमेर,झालावाड़,बारां,डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में बारिश की कमी

Jaisalmer, Jhalawar, Baran, Dungarpur and Banswara districts lack rain even after average rainfall in Rajasthan

Rajasthan Weather, Today Weather news, IMD Rajasthan, Rajasthan Rainfall Data, Aaj ka Mausam, Tomorrow Weather, Average rainfall figures increased in Rajasthan , average rainfall, 50 years of rain report of Rajasthan , Indian Meteorological Department released Rajasthan's rain report , rainfall report of IMD , rajasthan big news , good news for rajasthan , rajasthan weather alert , rajasthan weather update,

Jaisalmer, Jhalawar, Baran, Dungarpur and Banswara districts lack rain even after average rainfall in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में बारिश (Rain) से जहां कुछ जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए वहीं 5 जिलों जैसलमेर, झालावाड़, बारां, डूंगरपुर एवं बांसवाड़ा जिलों में बारिश की कमी बनी हुई है। मौसम विभाग (IMD) ने इन जिलों में अब (Weather) मौसम शुष्क रहने की संभावना बनी हुई है। जबकि अब मानसून (Monsoon) का दौर भी फीका पड़ गया है।

राजस्थान में बारिश की स्थिति

राजस्थान के जल संसाधन विभाग के अनुसार राज्य में गत एक जून से 13 अगस्त तक सामान्य वर्षा 357़ 07 मिलीमीटर के मुकाबले 411़ 55 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 15़ 3 प्रतिशत अधिक है। (सामान्य वर्षा से 19 प्रतिशत अधिक एवं कम बरसात को सामान्य बरसात की श्रेणी में ही माना जाता है।)

राज्य में इस दौरान सर्वाधिक वर्षा की कमी सीमांत जैसलमेर जिले में दर्ज की गई जहां अब तक केवल 61़ 50 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 45़ 9 प्रतिशत कम है। इसी तरह बारां जिले में अब तक 354़ 81 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 35़ 7 प्रतिशत, डूंगरपुर में 337़ 09 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 25़ 4 प्रतिशत, झालावाड़ में 435़ 08 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 22़ 2 , बांसवाड़ा जिले में 443़ 36 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 20़ 8 प्रतिशत कम हैं।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

हालांकि मानसून के पहले एवं इसके आने के बाद राज्य में अच्छी बरसात के कारण अब तक प्रदेश के छह जिलों बाड़मेर, जालोर, जोधपुर, पाली, राजसमंद एवं सिरोही में असामान्य बरसात हो चुकी है।

Jaisalmer, Jhalawar, Baran, Dungarpur and Banswara districts lack rain even after average rainfall in Rajasthan

इस बार संभागों में केवल जोधपुर संभाग ही ऐसा है जहां केवल असामान्य बरसात दर्ज की गई हालांकि संभाग का जैसलमेर जिला ऐसा है जहां अभी बरसात की कमी बनी हुई हैं। संभाग का जालोर जिला ऐसा है जहां राज्य में अब तक सर्वाधिक बरसात हुई जहां अब तक 692़ 60 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है जो सामान्य वर्षा की तुलना में 146़ 5 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह बाड़मेर जिले में अब तक 442़ 05 मिलीमीटर वर्षा हुई जो सामान्य से 143़ 8 प्रतिशत अधिक है।

इसके अलावा संभाग के पाली जिले में 629़ 20 मिलीमीटर बारिश हुई जो सामान्य से 93़ 2 प्रतिशत, सिरोही में 1059़ 80 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 81़ 2 प्रतिशत एवं जोधपुर जिले में 315़ 03 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 61़ 7 प्रतिशत ज्यादा है। जोधपुर संभाग में अब तक सामान्य वर्षा 280़ 20 मिलीमीटर के मुकाबले 533़ 36 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है जो सामान्य से 90़ 4 प्रतिशत अधिक है।

राजस्थान के इन जिलों में सामान्य से अधिक बारिश

इस दौरान सामान्य से अधिक बरसात आठ जिलों अजमेर, बीकानेर, गंगानगर, जयपुर, झुंझुनूं, नागौर, सीकर एवं टोंक जबकि सामान्य बारिश 14 जिलों अलवर भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चुरु, दौसा , धौलपुर, हनुमानगढ़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर एवं उदयपुर में हुई। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष इस दौरान 442़ 85 बरसात हो हुई थी जो सामान्य से 24़ 02 प्रतिशत ज्यादा थी और ऐसा एक भी जिला नहीं था जहां बरसात की कमी हो।

राजस्थान में अब 50 जिलों और 10 संभाग का हमारा प्रदेश राज्य सरकार का फर्ज : मुख्यमंत्री

राजस्थान में तालाब और बांध की स्थिति

इस बार राज्य के छोटे-बड़े 690 बांधों में अब तक 156 बांध लबालब हो गए तथा 359 बांध आंशिक रुप से भर गए जबकि 175 बांध अभी भी खाली है। अब तक बांधों में पानी का भराव 8519़ 60 एमक्यूएम पहुंच गया जो भराव क्षमता 67़ 72 प्रतिशत है। गत वर्ष इस दौरान बांधों का भराव 64़ 11 प्रतिशत तक पहुंचा था। गत 15 जून को इन बांधों में भराव क्षमता का 42़ 80 प्रतिशत पानी था जो मानसून की वर्षा के बाद इसमें करीब 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

मौसम विभाग के अनुसार 14 और 15 अगस्त को उदयपुर कोटा एवं भरतपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बरसात होने की संभावना हैं। इसी तरह 16 अगस्त को उदयपुर, कोटा, भरतपुर एवं जयपुर संभाग, 17 अगस्त को कोटा, भरतपुर एवं जयपुर संभाग एवं 18 अगस्त को कोटा भरतपुर, जयपुर एवं उदयपुर संभाग में कहीं कही वर्षा की संभावना है।

मौसम विभाग का बारिश को लेकर आंकलन

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्ष 1971 से लेकर 2020 तक के औसत बारिश के आंकड़ों की गणना करने के बाद राजस्थान में मानसूनी सीजन में औसत बारिश के आकंड़ों में अब संशोधन कर दिया गया है।

राजस्थान में अब तक बारिश के सीजन में 414.5 मिलीमीटर बारिश होने को सामान्य बारिश माना जाता था। लेकिन पचास साल की औसत बारिश के अध्ययन के बाद अब राजस्थान में सामान्य बारिश में 21 मिलीमीटर का इजाफा करके उसे 435.6 मिलीमीटर औसत बारिश कर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सामान्य बारिश के ये आंकड़े अब अगले दस साल तक के लिए मान्य होंगे।

पिछले 10 साल में सामान्य या फिर सामान्य से अधिक हुई बारिश

मौसम विभाग के निदेशक बतातें है कि इसे इंट्रा सिजनल वैरियेबिलीटी कहा जाता है। राजस्थान में पिछले 10 बरसों में सामान्य या फिर सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। पूरे देश में कई पूर्वी राज्यों में औसत बारिश के आकंड़ों में कमी हुई है जबकि नोर्थ वेस्ट के कुछ राज्यों में औसम बारिश में इजाफा हुआ है।

ये भी पढ़ें : बागेश्वर महाराज ने कहा, युवतियां प्रेम के चक्कर में पड़कर दिग्भ्रमित ना हों

Tags  : Rajasthan Weather, Today Weather news, IMD Rajasthan, Rajasthan Rainfall Data,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version