जयपुर। जयपुर में मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पतंगबाजी के बाद आसमान को रोशन करने की परंपरा को निभाते हुए जयपुर लैंटर्न फेस्टिवल 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं।
पिछले दो दशकों से यह आयोजन जयपुरवासियों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां सैकड़ों स्काई लैंटर्न आसमान को जगमगा कर देते हैं। फेस्टिवल के आयोजकों ने इस बार लैंटर्न के सुरक्षित और सही इस्तेमाल के लिए एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विशेषज्ञों ने लैंटर्न जलाने का सही तरीका बताया और लोगों से पर्यावरण मित्र इसके उपयोग का आग्रह किया, जिनसे प्रदूषण न के बराबर होता है। कार्यशाला के दौरान जयपुर लैंटर्न फेस्टिवल के संस्थापक इवेंट गुरु अरशद हुसैन ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल एक अद्भुत आयोजन करना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना भी है कि यह पर्यावरण के लिए सुरक्षित हो।
हुसैन ने बताया कि मकर संक्रांति से पूर्व जयपुर क्लब में एक विशेष लैंटर्न फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा। जो जयपुरवासियों को इस खूबसूरत परंपरा का आनंद लेने का एक और अवसर देगा।
जयपुर लैंटर्न फेस्टिवल न केवल एक दृश्यात्मक आनंद प्रदान करता है, बल्कि यह शहरवासियों के बीच एकता और सांस्कृतिक जुड़ाव को भी बढ़ावा देता है। इस साल भी फेस्टिवल पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षा के संदेश के साथ, जयपुरवासियों के दिलों में रोशनी और उमंग भरने के लिए तैयार है।