जयपुर। रेलवे प्रशासन (Indian Railway) द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 03 जोड़ी साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवाओं की संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04713/04714, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में बीकानेर से 12.10.23 को (01 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 13.10.23 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 09621/09622, अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में अजमेर से दिनांक 08.10.23 को (01 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 09.10.23 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
वहीं गाडी संख्या 09723/09724, जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा की संचालन अवधि में जयपुर से 11.10.23 को (01 ट्रिप) एवं बान्द्रा टर्मिनस से 12.10.23 को (01 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।
पीएम मोदी ने उदयपुर -जयपुर सहित 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
Tags : Indian Railways , Ajmer –Bandra , Bandra Ajmer special Train,