जयपुर। भारी बारिश के चलते उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए है वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक रुप से रद्व किया है। उत्तर रेलवे के अंबाला – दुखेरी डाउन लाइन अंबाला – सहारनपुर रेलखंडों के मध्य भारी (Heavy Rain) बारिश के कारण पानी भराव हो जाने से रेल (Train) यातायात प्रभावित हुआ है।
उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्नलिखित रेल सेवाएं प्रभावित होंगी-
यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को इकोनॉमी मील्स में मात्र 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन
आंशिक रद्द रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14888 बाड़मेर – ऋषिकेश दिनांक 22.07.23 को अंबाला तक ही जाएगीऔर अंबाला – ऋषिकेश के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
2. गाड़ी संख्या 14711 ऋषिकेश – श्री गंगानगर दिनांक 23.07.23 को अम्बाला से प्रारंभ की जाएगीऔर ऋषिकेश-अंबाला के मध्य आंशिक रद्द रहेगी
मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं
1. गाड़ी संख्या 14646 जम्मू तवी – जैसलमेर दिनांक 22.07.23 को अंबाला – पानीपत – दिल्ली के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : indian railways,indian railways news, Heavy Rain, Monsoon,