जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे ने आमजन को मकर संक्रांति पर्व पर रेल पटरियों के आसपास पतंगबाजी नही करने की सलाह दी है। रेलवे की और से सभी रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। मकर संक्रांति पर्व पर पतंगबाजी के दौरान लापरवाही से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। इस तरह की घटनाएं जानलेवा भी साबित हो सकती है।
मकर संक्रांति पर्व पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने एडवाइजरी जारी कर आमजन को सतर्क रहने की अपील की है।
मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी करते समय रेल पटरियों पर या उसके आसपास पतंग न उडाये और न ही पतंग लूटे। उत्तर पश्चिम रेलवे सभी आमजन से अपील की है कि रेल पटरियों पर या नजदीक पतंग न उड़ाए और अपने बच्चों को भी ऐसा करने से रोके।
रेलवे पर रेल लाइनों का तेजी से विद्युतीकरण किया जा रहा है। रेल पटरियों पर या उसके नजदीक पतंग उड़ाना खतरनाक हो सकता है, इससे रेल दुर्घटना हो सकती है या बिजली का करंट भी लग सकता है। आप सभी सुरक्षित और सतर्क रहकर सावधानीपूर्वक मकर संक्रांति त्योहार को मनाये।
यह भी पढ़ें -Business Vastu Tips : व्यापार में वृद्धि के लिए अपनाएं ये खास वास्तु टिप्स
Tags : Makar Sankranti 2024, Indian Railway, Kite fliers, Makar Sankranti, Railway Track,इंडियन रेलवे,