जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु जैसलमेर-लालगढ-जैसलमेर एवं जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा में 01-01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोतरी की गई है।
1. गाडी संख्या 14704/14703, लालगढ-जैसलमेर-लालगढ रेलसेवा में लालगढ से 27.12.23 से 31.12.23 तक एवं जैसलमेर से 29.12.23 से 02.01.24 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 12467/12468, जैलसमेर-जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा में जैसलमेर से 28.12.23 से 01.01.24 तक एवं जयपुर से 28.12.23 से 01.01.24 तक 01 थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
यह भी पढ़ें -Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Indian Railway, North Western Railway , रेलवे समाचार , रेलवे नवीनतम समाचार,