यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों के डिब्बों में अस्थाई बढोतरी , जाने पूरा शेड्यूल

Indian Railway Increase Coaches for convenience of Passenger these Train 

Indian Railway, Coaches, convenience, Passenger, Train 

Indian Railway Increase Coaches for convenience of Passenger these Train 

जयपुर। इंडियन रेलवे द्वारा त्योहारी मौसम में अतिरिक्त यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 10 जोड़ी रेल सेवा में 18 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है:-

1.गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.24 से 31.03.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.03.24 से 02.04.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
2. गाडी संख्या 22475/22476, हिसार-कोयम्बटूर-हिसार रेलसेवा में हिसार से दिनांक 06.03.24 से 27.03.24 तक तथा कोयम्बटूर से दिनांक 09.03.24 से 30.03.24 तक 01 सैकण्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.03.24 से 31.03.24 तक एवं दादर से दिनांक 02.03.24 से 01.04.24 तक 01 सैकण्ड एसी व 02 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

4. गाडी संख्या 12495/12496, बीकानेर-कोलकाता- बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 07.03.24 से 28.03.24 तक एवं कोलकाता से दिनांक 08.03.24 से 29.03.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

5. गाडी संख्या 20471/20472, बीकानेर-पुरी-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 03.03.24 से 31.03.24 तक एवं पुरी से दिनांक 06.03.24 से 03.04.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

6. गाडी संख्या 22473/22474, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 04.03.24 से 25.03.24 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 05.03.24 से 26.03.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
7. गाडी संख्या 19613/19612, अजमेर-अमृतसर-अजमेर रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 02.03.24 से 30.03.24 तक तथा अमृतसर से दिनांक 03.03.24 से 31.03.24 तक 01 थर्ड एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
8. गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.03.24 से 10.03.24 तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 03.03.24 से 12.03.24 तक 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।
9. गाडी संख्या 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली- श्रीगंगानगर एक्सप्रेस रेलसेवा में श्रीगंगानगर से दिनांक 01.03.24 से 31.03.24 तक एवं दिल्ली से दिनांक 02.03.24 से 01.04.24 तक 03 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

10. गाडी संख्या 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा-दिल्ली एक्सप्रेस रेलसेवा में दिल्ली से दिनांक 01.03.24 से 31.03.24 तक एवं बठिण्डा से दिनांक 02.03.24 से 01.04.24 तक 03 साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती

Tags : Indian Railway, Coaches, convenience, Passenger, Train

Exit mobile version