रेलवे ने कृष्ण जन्माष्टमी पर 4 जोड़ी ट्रेनों में लगाए अतिरिक्त कोच

Indian Railway has temporarily increased coaches in 4 pairs of trains on Krishna Janmashtami

Krishna Janmashtami , Krishna Janmashtami Special trains, Krishna Janmashtami Nathura, Indian Railway,

Indian Railway has temporarily increased coaches in 4 pairs of trains on Krishna Janmashtami

जयपुर। रेलवे द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर अतिरिक्त यात्री भार को मध्यनजर रखते हुए 4 जोड़ी ट्रेनों में डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की है। यह जानकारी उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने दी है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान ट्रेनों में यात्रीभार अधिक रहता है। इसलिए इसलिए रेलवे ने 4 ट्रेनों में अतिरिक्त कोच अस्थाई रुप से लगा रहा है।

कृष्ण जन्माष्टमी इन ट्रेनों में लगेंगे अस्थाई कोच

1. गाडी संख्या 14795/14796, भिवानी-कालका-भिवानी ट्रेन में 14.08.25 से 17.08.25 तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

2. गाडी संख्या 14705/14706, भिवानी-ढेहर का बालाजी-भिवानी ट्रेन में 15.08.25 से 18.08.25 तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

3. गाडी संख्या 14725/14726, भिवानी-मथुरा-भिवानी ट्रेन में भिवानी से 16.08.25 से 19.08.25 तक एवं मथुरा से दिनांक 17.08.25 से 20.08.25 तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

4. गाडी संख्या 54794/54793, मथुरा-सवाईमाधोपुर-मथुरा ट्रेन में मथुरा से 16.08.25 से 19.08.25 तक एवं सवाईमाधोपुर से दिनांक 17.08.25 से 20.08.25 तक 02 साधारण श्रेणी/द्वितीय शयनयान डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की गई है।

नोट-इन रेलसेवाओं में उपरोक्तानुसार बढाये गये द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बों को साधारण श्रेणी के माना जायें।

Exit mobile version