पाली। राजस्थान के पाली और जोधपुर में आयकर विभाग की पैकिंग मटेरियल और रियल स्टेट समूहों में सर्च ऑपरेशन जारी है। सर्च ऑपरेशन में आयकर विभाग सहित अन्य विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी शामिल है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से पूरे जोधपुर संभाग में व्यापारियों में हड़कंप सा मचा हुआ है।
आयकर विभाग द्वारा पाली में कई बड़े व्यापारियों के साथ रियल स्टेट कारोबारियों पर भी कार्रवाई जारी है। सुबह 6 बजे से ही वीडीनगर, पुनायता औधेागिक फेज 1, शास्त्री नगर, बोरानाडा औधोगिक क्षेत्र में प्लास्टिक से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है।
यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन
Tags : Income Tax,IT Raid in Rajasthan, IT Raid in in Pali,