जयपुर। आयकर विभाग ने सीकर व जयपुर के दो कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने अब तक 13 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। आयकर विभाग द्वारा सीकर में 12 व जयपुर के 1 कोचिंग संस्थान के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। विभाग को अब तक एक करोड़ रुपए की नकदी पकड़ी है। इन कोचिंग संस्थानों का सर्वर जयपुर में हैं।
ये कोचिंग संस्थान मेडिकल और आईआईटी के लिए विद्यार्थियों को कोचिंग दे रहें है।
इन कोचिंग संस्थाओं से बोरों में निवेश संबंधित दस्तावेज भी मिले है। वहीं इन संस्थानों की और से विद्यार्थियों से जो फीस वसूली जा रही थी उसका कोई रिकार्ड भी नही रखा जा रहा था।
सूत्र बतातें है कि मैट्रिक्स अकेडमी और गुरुकृपा कैरियर इंस्टीट्यूट पर आयकर विभाग की और से कार्रवाई की जा रही है। जयपुर व सीकर के दोनों कोचिंग संस्थानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई बुधवार को शुरु हुई थी जो तीसरे दिन भी जारी रही।
Shani Dev ke Upay : शनिवार के दिन ये 5 काम मत करना, वरना लग जाएगी शनि की साढ़ेसाती
Tags : Income Tax Department , Survey , Coaching Institutes, Sikar, Jaipur, IT Raid