जयपुर। भारतीय जनता पार्टी भांकरोटा मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जब तक शहर के वार्डों का विकास नहीं होगा तब तक शहर का विकास संभव नहीं है। इसलिए स्थानीय वार्डों का विकास मूलभूत सुविधाओं के साथ जरूरी है।
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी के सम्मान समारोह और बीसलपुर परियोजना के शुभारंभ पर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होने कहा कि लंबे समय से सीएम के विधानसभा के सांगानेर क्षेत्र के दादू दयाल नगर विस्तार के निवासी पीने के पानी, सीवरेज, सड़क की समस्या का सामना कर रहे थे। इस पूरे इलाके में पानी की पाइपलाइन डालने का ईश्वरीय प्रार्थना के साथ शुरू कराया गया है। जिसके चलते अब बीसलपुर परियोजना का पानी इन्हे सुलभ हो सकेगा।
इससे पूर्व मंडल अध्यक्ष का माला व राजस्थानी पगड़ी पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया।
जेसीबी की पूजा कर कार्य शुभारंभ
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष अनिल चौधरी ने नगर निगम ग्रेटर के वार्ड 83 में बीसलपुर परियोजना की पाइप लाइन डालने के कार्य का शुभारंभ जेसीबी की पूजा के साथ किया। इस दौरान दादू दयाल नगर विस्तार के नागरिक भी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अध्यक्ष प्रीतम सिंह, यूको बैंक के सेवानिवृत महादेव सिंह नरुका, शिक्षा विभाग से सीताराम शर्मा, प्रीतम सिंह,महीप सिंह भाटी, हनुमान सेन, कमल मोटवानी,भगवान दास खत्री,शुभम सेन,नरेंद्र कुमार,बाबूलाल, सत्यनारायण जांगिड़, विनीत माथुर सहित क्षेत्र के नागरिक उपस्थित रहे।