Hinduism : जयपुर। सामाजिक गतिविधियों के सफल संचालन व हिंदु धर्म के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए हिंदुवादी विचारधारा (hHndu Religion) के युवाओं ने शिवगण का गठन किया है। यह संगठन न केवल प्रदेश बल्कि देशभर में इकाईयां गठित करेगा।
जयपुर में सेंट्रल मुख्यालय होगा, जहां से सैद्धांतिक रूप से कार्य योजनाओं का संचालन होगा।
Hinduism : 16 सदस्यीय कोर कमेटी
शिवगण का मुख्यालय विधाधरनगर के सेंट्रल स्पाइन (Central Spine Vidhyadharnagar) में बनाया गया है। जिसकी पहली बैठक में विकास सक्सेना, हिंदु नरेंद्र पारीक व डॉ. राकेश चौधरी के आह्वान पर 16 सदस्यीय कोर कमेटी गठित की गई ।
इसमें हिंदु नरेंद्र पारीक, अनीश निगम, डॉ. राकेश चौधरी, जीएस धालीवाल, भरत मिश्रा, संजीव त्रिपाठी, विजय सोनी, योगेश सेन, अमित चतुर्वेदी, आयुष शर्मा, नवीन अनोरिया, अमन पारीक, लोकेंद्र सिंह, गगनदीप सिंह, शिव चौधरी को शामिल किया गया है।
More News : Hinduism, national crush, hindutva, hindu religion, hindu dharma, hinduism in world, Shivgan, Central Spine Vidhyadharnagar