-पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया प्रस्ताव
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। कांग्रेस विधायक की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, जयपुर पर सम्पन्न हुई। बैठक में एआईसीसी के पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्रसिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक,राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा एवं पूर्व मुख्यमंत्री श अशोक गहलोत, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, सचिन पायलट सहित सभी कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक उपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि बैठक में कांग्रेस पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने भाग लिया। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव रखा कि विधायक दल के नेता के मनोनयन का निर्णय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जाये जिसका अनुमोदन गोविन्द सिंह डोटासरा ने किया। इसके बाद सभी विधायकों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई और विधायक दल ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कांग्रेस विधायक दल के नेता के मनोनयन का अधिकार कांग्रेस आलाकमान को सौंपा।
बैठक के पश्चात् अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों ने सभी विधायकों से एक-एक कर मुलाकात की। इस मौके पर सूरतगढ़ विधायक डूंगरराम गेदर, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, रायसिंहनगर के विधायक सोहनलाल नायक, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक अभिषेक चौधरी, आदर्शनगर विधायक रफीक खान, किशनपोल विधायक अमीन कागजी, अनूपगढ़ विधायक शिमला नायक आदि मौजूद रहे।
Tags : Congress , Rajasthan Election, Ashok Gehlot, Sachin Pilot,