जयपुर। मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने रक्षाबन्धन (Raksha Bandhan) के पर्व पर महिलाओं एवं बालिकाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम (RSRTC) (आरएसआरटीसी) की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों तथा जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (jctsl) (जेसीटीएसएल) की सभी बसों में निःशुल्क यात्रा (Free Travel) करने की सौगात दी है।
श्री गहलोत के इस निर्णय की अनुपालना में परिवहन विभाग ने आरएसआरटीसी और जेसीटीएसएल को आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के अनुसार, रक्षाबन्धन (Raksha Bandhan) के दिन 22 अगस्त (रविवार) को राजस्थान रोडवेज (RSRTC) की सभी साधारण एवं एक्सप्रेस बसों (एसी, वोल्वो एवं ऑल इंडिया परमिट वाली बसों को छोड़कर) में राजस्थान की सीमा के भीतर यात्रा करने वाली महिलाएं एवं बालिकाएं इस निःशुल्क यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकेंगी।
इस दिन (Raksha Bandhan) जयपुर में महिला यात्री जेसीटीएसएल द्वारा संचालित सभी बसों में निःशुल्क (Free Travel on Raksha Bandhan) यात्रा कर सकेंगी।
More News : Raksha Bandhan , Raksha Bandhan 2021, RSRTC, RSRTC Free bus, Raksha Bandhan, Raksha Bandhan 2021, RSRTC Bus, rakhi, happy raksha bandhan, rakhi images