इवेंट मैनेजर्स डे की पिंक सिटी में मची धूम, हुआ म्यूजिकल, डांस और फैशन शो

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

Event Manager Day, Event Manager Day Rajasthan, Event Manager Day Jaipur Event, Pink City, musical, dance, fashion shows, Miss Rajasthan, Taj Amer Jaipur, Hotel Taj Amer Jaipur, Best Hotel in Jaipur,

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

Event Manager Day : मिस राजस्थान की मॉडल्स ने इवेंट मैनेजर्स डे में रैंप वॉक कर लगाया चार चाँद

जयपुर। इवेंट मैनेजर्स को समर्पित (Event Manager Day) ‘‘इवेन्ट मैनेजर्स डे’’ पर एनवायरमेंट फ्रेंडली इवेंट और पर्यावरण पर काम करने की शपथ के साथ म्यूजिकल, डांस और फैशन शो के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान भारत सहित वश्व के 60 से ज्यादा देशों के इवेंट मैनेजर (Event Manager) उपस्थित रहे।

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

यह भी पढ़ें – Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Event Manager Day : पिकंसिटी से हुई थी शुरुआत

इवेंट मैनेजर्स को समर्पित ‘‘इवेन्ट मैनेजर्स डे’’ 31 मई, को दुनिया के विभिन्न देशों और शहरों में धूमधाम से मनाया जाता है। इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर, अरशद हुसैन ने बताया कि देश के विभिन्न राज्यों सहित विश्व के 60 से ज्यादा देशों के इवेंट मैनेजर इस दिन को धूमधाम से मनाया जिसकी धूम गुलाबी नगर में भी रही। पिंकसिटी के इस ग्लोबल इनीशिएटिव के अन्तर्गत आमेर रोड स्थित (Taj Amer Jaipur) होटल ताज आमेर में मुख्य समारोह आयोजित किया गया।

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

कार्यक्रम में आतिशी नजारों के बीच भव्य समारोह में म्यूजिकल, डांस और फैशन शो के बीच इवेंट मैनेजर्स ने मैनेजर्स डे सेलिब्रेट किया। उल्लेखनीय है कि 10 वर्ष पूर्व 31 मई को इवेंट मैनेजर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत जयपुर से ही हुई थी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के चेयरमैन राजीव अरोड़ा रहे। समारोह में इवेंट सेक्टर की कई प्रमुख हस्तियां, इवेन्ट मैनेजर्स, हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म इंडस्ट्री के लोग जैसे रणधीर विक्रम सिंह, कुलदीप सिंह, खालिद खान, मोहन सिंह उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़ें : Personal Loan : जल्दी करें 5 मिनट में ये बैंक दे रहा 10 लाख रुपये का पर्सनल लोन

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

कार्यक्रम में सर्वप्रथम वेलकम स्पीच होटल ताज आमेर के जनरल मैनेजर ने दी। इसके बाद कल्चरल प्रस्तुतियों का दौर प्रारम्भ हुआ, जिसमें पहली प्रस्तुति के रूप में एलुजनिश इन्द्रनील ने कार्यक्रम में आये अतिथियों को अपने हुनर से मोहित किया।

फोरम के प्रेजिडेंट, महावीर शर्मा ने अपनी स्पीच में इस वर्ष इवेंट मैनेजर्स डे की थीम ‘सस्टेनेबल इवेंट्स‘ और एनवायरमेंट फ्रेंडली इवेंट जिसका अर्थ है कि सस्टेनेबल पावर, भोजन और पर्यावरण की दिशा में काम करने की फोरम मेंबर्स को शपथ दिलाई। इवेंट मैनेजर्स डे के ग्लोबल कन्वीनर, अरशद हुसैन ने अपनी स्पीच में इवेंट मैनेजर्स डे के अंतर्गत हुई वर्ल्ड वाइड एक्टिविटी की जानकारी दी।

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

Miss Rajasthan Ramp Walk on Event Manager Day : मिस राजस्थान की मॉडल्स ने रैंप वॉक

मिस राजस्थान के आयोजक योगेश मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को परवान चढ़ाते हुए मिस राजस्थान (Miss Rajasthan) की मॉडल्स ने रैंप वॉक कर कार्यक्रम में चार चाँद लगया। कल्चरल परफॉर्मेंस का समापन सिंगर सलीम आघा ने ओल्ड मेलोडी पेश कर हिन्दी सिनेमा के सुनहरे दौर की यादें ताजा कर किया।

Event Manager Day rocked the Pink City with musical, dance and fashion shows

इसके बाद इवेंट मैनेजर्स डे सेलिब्रेशन में सहभागी रहे इवेंट मैनेजर्स का मोमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया जिसमें सबसे खास था होटल ताज रामबाग पैलेस को वर्ल्डस बेस्ट होटल बनने पर सम्मानित करना जो होटल के इस्लाम चौधरी और अशोक राठौर ने रिसीव किया।

Tags : Event Manager Day, Event Manager Day Rajasthan,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version