जयपुर। एफएसएल लैब, बीकानेर में उप निदेशक डॉ.प्रदीप जैन की धर्मपत्नी शगुन जैन को मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से पीएचडी की डिग्री प्रदान की है। डॉ.शगुन जैन को मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर से ए कंपैरेटिव एनालिसिस ऑफ कंज्यूमर परसेप्शन टुवर्ड्स सुपरमार्केट और ऑनलाइन शॉपिंग पर अपना शोध प्रस्तुत किया।
अकाउंट्स व मैनेजमेंट डिपार्मेंट की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.टीना शिवनानी के निर्देशन में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया और उन्हें पीएचडी डिग्री प्रदान की गई।
पीएचडी एक विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त स्नातकोत्तर शैक्षणिक डिग्री है जो विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों द्वारा ऐसे उम्मीदवार को प्रदान की जाती है जिसने अपने चुने हुए क्षेत्र में व्यापक और मूल शोध के आधार पर थीसिस या शोध प्रबंध प्रस्तुत किया हो।