जयपुर। पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक (Dr. Anish Vyas ) डॉ अनीष व्यास को (International Forecast Award) अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता अवार्ड से सम्मानित किया गया।
अमृतसर के कुमार रिसोर्ट में ज्योतिष पुंज ग्लोबल फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय (19 – 20 दिसंबर) ज्योतिष महासम्मेलन में रविवार 19 दिसंबर को लाल किताब विशेषज्ञ जीडी वशिष्ठ, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य एच एस रावत, दैवेज्ञ अनिल वत्स, प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ अनिल मित्रा, कैप्टन लेखराज शर्मा और ज्योतिष पुंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी गौतम ने अब तक सर्वाधिक सटीक भविष्यवाणियों के लिए पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक विश्वविख्यात भविष्यवक्ता एवं कुंडली विश्ल़ेषक डॉ अनीष व्यास को अंतर्राष्ट्रीय भविष्यवक्ता अवार्ड से सम्मानित किया।
ज्योतिष पुंज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अश्विनी गौतम ने बताया कि भविष्यवक्ता अनीष व्यास की तीन महीने पहले की गई कृषि कानून वापस लेने की भविष्यवाणी भी सच साबित हुई है। अनीष व्यास का ज्योतिष ज्ञान बहुत ही अद्भुत है और इनका ज्योतिष आंकलन एवं भविष्यवाणी हमेशा सटीक जाती है। अभी तक 181 से अधिक सटीक ज्योतिष आंकलन और भविष्यवाणी की है।
ज्योतिष महासम्मेलन में मोटिवेशनल स्पीकर एवं एस्ट्रोलॉजर साक्षी भार्गव पंडित लवदीप शर्मा भागवताचार्य पंडित भगवान सहाय ( मदन ) शर्मा, कर्मकांड विशेषज्ञ गोपालकृष्ण कन्हैयालाल ओझा, ज्योतिषविद् रंजीता व्यास, ज्योतिषविद् लक्ष्मी शर्मा ज्योतिषाचार्य अमित शर्मा गाजियाबाद ज्योतिषविद् डाक्टर शैफाली गर्ग सहित 40 ज्योतिषाचार्य एवं टैरो रीडर को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।