जयपुर। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग (DOP Rajasthan) ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी (Himmat Abhilash Tak) हिम्मत अभिलाष टाक (IPS Officer) को निलंबित ( Suspend) कर दिया है।
सिरोही के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टाक पर जून माह में शराब माफिया से गठजोड़ में संलिप्त होने का आरोप लगा था। उसके बाद इन्हे सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक से हटाकर किशनगढ़ स्थित पुलिस टेनिंग सेंटर, जिला अजमेर पर भेज दिया था।
राज्य सरकार ने टाक के खिलाफ शराब माफिया से मिलीभगत के आरोप को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच राजथान पुलिस के के एसओजी व सतर्कता विभाग को सौंप दी थी।
कार्मिक विभाग (DOP Rajasthan) द्वारा सोमवार को जारी आदेश के अनुसार IPS हिम्मत अभिलाष टाक ( Himmat abhilash tak) के खिलाफ विभागीय जांच कार्रवाई विचाराधीन है।
इसलिए राज्य सरकार (Rajasthan Government) ने अखिल भारतीय सेवाएं अनुशासन व अपील नियम 1969 के तहत् आईपीएस हिम्मत अभिलाष टाक को निलंबित कर दिया है। निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय महानिदेशक पुलिस, (Rajasthan Police) जयपुर राजस्थान रहेगा।
More News : DOP, dopt, ips officer, IPS, dop Rajasthan, Himmat abhilash tak, Rajasthan Police