जयपुर में पंचगव्य से गौमाता का स्नान करवाकर हुआ दीप महोत्सव

Deep Mahotsav on Shri Ram Lalla Pran Pratishtha

Deep Mahotsav , Shri Ram Lalla Pran Pratishtha, Ayodhya, Ram Mandir, Pinjrapol Gaushala

Deep Mahotsav on Shri Ram Lalla Pran Pratishtha

जयपुर। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर के मंदिरों के अलावा प्रदेश की गौशालाओं में भी भव्य आयोजन हुए। श्रीपिंजरापोल गौशाला, टोंक रोड, जयपुर में भारतीय गौशाला सहयोग परिषद व श्रीपिंजरापोल गौशाला समिति के संयुक्त् तत्वावधान में प्रातः पंचगव्य से गौमाता का स्नान कराया गया।

परिषद के संरक्षक डॉ. अतुल गुप्ता ने बताया कि साथ ही गौठान की साफ-सफाई कर शाम को लाइटिंग की गई। गौशाला परिसर में देर रात तक गौमाता को रामधुनी सुनाई गई। शाम 4 बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया।

सुंदरकांड पाठ के बाद भगवान राम दरबार का पूजन कर भक्तों ने गौमाता का अभिषेक किया। देर शाम को गौशाला परिसर में गाय के गोबर से बने 5100 दीपकों से दीप महोत्सव मनाया गया।

दीप महोत्सव के बाद गौभक्तों के लिए प्रसाद का भी आयोजन किया गया।

श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर जयपुर जिले की गौशालाओं में चला सफाई महाभियान

Tags : Deep Mahotsav, Shri Ram Lalla Pran Pratishtha , Jaipur

Exit mobile version