जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना कहर (Corona Virus)बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते (Jan Anusashan Week) जन अनुशासन लागू किया गया। इसमें लॉकडाउन(Lockdown) के बावजूद भी राजधानी जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा जिलों में सबसे अधिक कोरोना के मामले सामने आए है। सोमवार को एक दिन में प्रदेश में अब 12 हजार के पास 11967 रोगी आए हैं। वहीं मौतें भी पचास पार 53 हो गई है, अकेले जोधपुर में 13, जयपुर में 11 और उदयपुर में 8 लोगों की जान गई है। कोटा में भी 6 लोगों की मौत हुई है। बीकानेर में 3, नागौर, पाली, झालावाड़, भरतपुर में 2-2 और 4 जिलों राजसमंद, करौली, भीलवाड़ा, अजमेर में 1-1 व्यक्ति की जान गई है। पहली बार है कि प्रदेश में एक दिन में 13 जिलों में मौतें हुई है। संक्रमण की रफ्तार दिनों-दिन बढ़ रही है। प्रदेश में सोमवार को 40180 लोगों की जांचें हुई, जिनमें 11967 रोगी आए हैं यानि हर सौ जांचों में करीब 30 (29.78 फीसदी) संक्रमित निकले हैं। जोधपुर, कोटा, भीलवाड़ा में तो कोरोना प्रचंड रूप में आ चुका है। 40 फीसदी से ज्यादा इन जिलों में संक्रमण दर है। जोधपुर में 43.05, भीलवाड़ा में 42.66 और कोटा में 40.50 फीसदी संक्रमण दर यानि हर सौ जांचों में शिकार निकले हैं। वहीं उदयपुर में 31.47, अलवर में 31.82 फीसदी संक्रमण दर है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में ही प्रदेश में संक्रमण दर 187 बढ़ी है। प्रदेश की रविवार को औसत संक्रमण दर 16.22 थी, जो सोमवार को 29.78 हो गई है। वहीं जयपुर में 122 फीसदी, जोधपुर में 130 फीसदी, कोटा में 155 फीसदी, उदयपुर में 108 फीसदी संक्रमण दर हो गई है। कमोबेश यही हालात अन्य जिलों के भी है। जयपुर में सोमवार को दो हजार पार 2011, जोधपुर में 1641, कोटा में 1307 नए रोगी आए हैं। उदयपुर में संक्रमण पिछले दिनों के मुकाबले थोड़ा कम है और यहां 702 नए रोगी हैं। अलवर में 701 नए रोगी आए हैं। भीलवाड़ा में 550 रोगी मिले हैं। अजमेर, बीकानेर, धौलपुर, चित्तौड़गढ़ में 403 से 280 के बीच मरीज हैं। सीकर, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही में 250 से 200 के बीच, प्रतापगढ़, दौसा, बारां, पाली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, भरतपुर, झुंझुनूं, नागौर, गंगानगर, चूरू, करौली, जालोर, हनुमानगढ़, टोंक, बाड़मेर में 100 पार और 197 से 100 के बीच रोगी हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट अब 81.28 ही रह गई है।
जिलेवार कोरोना (Corona Virus)की स्थिति
जयपुर में 2011, जोधपुर में 1641, कोटा में 1307, उदयपुर में 702, अलवर में 701, भीलवाड़ा में 550, अजमेर में 403, बीकानेर में 401, धौलपुर में 399, चित्तौड़गढ़ में 280, सीकर में 248, डूंगरपुर में 243, राजसमंद में 242, सिरोही में 202, प्रतापगढ़ में 197, दौसा-बारां में 187-187, पाली में 183, सवाई माधोपुर में 174, झालावाड़ में 167, भरतपुर में 152, झुंझुनूं में 150, नागौर में 148, गंगानगर में 142, चूरू में 133, करौली में 129, जालोर में 123, हनुमानगढ़ में 117, टोंक में 103, बाड़मेर में 101, बांसवाड़ा में 92, जैसलमेर में 85, बूंदी में 67 संक्रमित हैं।
More News : Rajasthan covid-19 guidelines, Corona virus , Corona virus cases, Corona Virus in Jaipur, corona virus in jodhpur, corona virus in kota, Coronavirus in Rajasthan, corona virus in udaipur, Jaipur News, Jaipur News in Hindi, जयपुर न्यूज़, Jaipur Samachar, Latest News Jaipur Today,