कांग्रेस कार्यकर्ता दीपक जलाकर भगवान राम की पूजा मनाएंगे दीवाली- खाचरियावास

Congress workers will celebrate Diwali by lighting lamps and worshiping Lord Ram – Khachariyawas

Ram Mandir Pratistha, Ayodhya, Ayodhya ram mandir,

Congress workers will celebrate Diwali by lighting lamps and worshiping Lord Ram – Khachariyawas

जयपुर। पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भगवान राम पूरे ब्रह्मांड के मालिक और सबका कल्याण करने वाले हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी कांग्रेस कार्यकर्ता रोजाना की तरह भगवान राम की पूजा करेंगे मंदिरों में भजन कीर्तन किए जाएंगे शाम को दीपक जलाकर भगवान राम का आशीर्वाद लिया जाएगा।

खाचरियावास ने पत्रकारों से कहा कि हम भगवान राम के वंशज हैं 22 जनवरी को हम अयोध्या जाना चाहते थे लेकिन 22 तारीख तक भाजपा ने लोगों के अयोध्या जाने पर रोक लगा दी है, 22 तारीख तक भाजपा का इवेंट रहेगा, 22 के पश्चात सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता राजस्थान से अयोध्या जाकर भगवान श्री राम के दर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बन रहा है, भाजपा ने राम मंदिर के नाम से देशवासियों से 3200 करोड रुपए इकट्ठे कर लिए उसके ब्याज से मंदिर बन रहा है ऐसे में भाजपा जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे का नारा लगाकर पाप कर रही है भगवान राम त्रेता में ही आ गए थे और पूरे ब्रह्मांड में पशु,पक्षी, जीव, जंतु, आकाश-पाताल, अग्नि, जल सबके मलिक भगवान राम है।

उन्होेने कहा कि भगवान श्री राम धर्म और जाति के नाम पर भेदभाव नहीं करते, उनके लिए सब बराबर है इसलिए भाजपा को भगवान राम के रास्ते पर चलकर धर्म और जाति मे टकराव की राजनीति बंद करके राम राज्य के रास्ते पर चलना चाहिए, जहां कोई भेदभाव नहीं होता सबको बराबर से न्याय, रोटी और रोजगार मिलता है, ऐसे ही राम कण कण में और सबके दिलों में बसते हैं, इसलिए हम हम सब प्रभु श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन को पूजा पाठ भजन कीर्तन और दीपक जलाकर उनका स्वागत करेंगे।

अब वंदे भारत ट्रेन से करें माता वैष्णों देवी के दर्शन, आईआरसीटीसी का शानदार पैकेज, जाने किराया और अन्य डिटेल्स

Tags : #RamMandirAyodhya , Ram Mandir Pratistha, Ayodhya, Ayodhya ram mandir,

Exit mobile version