Congress Mehangai Hatao Maharally in Jaipur ; जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विधाधरनगर स्टेडियम (Vidhyadhar Nagar Stadium) में रविवार को कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ (Mehangai Hatao Maharally ) हो रही है। इस ‘महंगाई हटाओ रैली’ में दो लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।
‘महंगाई हटाओ रैली’ (Mehangai Hatao Maharally , Jaipur) को लेकर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने भी देशभर के युवाओं से आव्हान किया कि वे 12 दिसंबर को इस जन जागरण अभियान के तहत कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेवें।

Congress Mehangai Hatao Maharally : ‘महंगाई हटाओ रैली’ के लिए कमेटियों का गठन
जयपुर की ‘महंगाई हटाओ रैली’ में व्यवस्थाओं के लिए 11 कमेटियों का गठन किया गया है। यह कमेटियां इस महारैली में सभी व्यवस्थाअें को संभालेंगी।
Mehangai Hatao Maharally : ‘महंगाई हटाओ रैली’ मंच पर ये रहेंगे मौजूद
इस रैली में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केसी वेणुगोपाल, अजय माकन, प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा सहित अनेक नेता मंच पर मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : Best Loan Apps : आसान लोन लेने के लिए ये हैं बेस्ट ऐप्स, मिलेगा 5 से 10 लाख रुपये का लोन

Mehangai Hatao Maharally Entry Gate : ‘महंगाई हटाओ रैली’ में 18 प्रवेश द्वार से होगी एंट्री
‘महंगाई हटाओ रैली’ में सभा स्थल पर एंट्री के लिए 18 प्रवेश द्वार है। जिनसे लोग इसमें प्रवेश ले सकेंगे।

कांग्रेस संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी श्री @ajaymaken जी एवं कांग्रेस महासचिव श्री @rssurjewala जी के साथ #महंगाई_हटाओ_महारैली के आयोजन स्थल जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में रैली की तैयारियों का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/J3QZMxEFwP
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) December 11, 2021