जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि (Natural Calamity) से हुए नुकसान (Crop Damage) का का किसानों (Farmers) को शीघ्र मुआवजा (Compensation) मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री (CM) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दिए कि वे फसल खराबे के आकलन के लिए विशेष गिरदावरी कराकर लोगों को शीघ्र सहायता पहुंचाएं।
श्री गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में ओलावृष्टि, अंधड़, तूफान आदि से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा की और कहा कि प्रभावितों को नियमानुसार मुआवजा देेने के लिए विशेष गिरदावरी का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
इन जिलों से मिली सूचना
प्रमुख सचिव राजस्व आनंद कुमार ने अवगत कराया कि जैसलमेर, कोटा, बीकानेर, झुन्झुनूं, जोधपुर सहित अन्य जिलों में हुए नुकसान की प्रारम्भिक सूचना मिली है। इनके साथ ही सभी जिला कलक्टरों को विशेष गिरदावरी कर जल्द से जल्द रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं। जैसे ही सूचना प्राप्त होगी मुआवजे (Compensation) के वितरण की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
बैठक में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, मुख्य सचिव निरंजन आर्य, प्रमुख वित्त सचिव अखिल अरोरा, सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे।
More News :Crop Insurance SchemE, Crop Insurance SchemE, Crop Insurance, Natural Calamity,Fasal bima, Ashok GEHLOT, Crop Damage, Compensation, RAJASTHAN Crop Compensation, Weather in Rajasthan