जयपुर में सीआईडी की सूचना पर बीस लाख के गांजा सहित दो तस्कर गिरफ्तार

CID Police arrested two youth in Jaipur

Youth, Jaipur , CID Police, Rajasthan Police, Jaipur Police, Rajasthan Police, Jaipur Police, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar

CID Police arrested two youth in Jaipur

जयपुर। राजस्थान में पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम की सूचना पर झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस की टीम ने मंगलवार सुबह नाकाबंदी में प्राइवेट वीडियो कोच बस से दो तस्करों को गिरफ्तार कर उड़ीसा से लाया जा रहा बीस किलो गांजा बरामद किया है। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब बीस लाख रुपये है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गोविंद चौहान (25) निवासी गरोडा थाना बड़ोद मध्य प्रदेश व दुर्गेश (19) निवासी नानोरा थाना बकानी जिला झालावाड़ के रहने वाले हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा के बोईपरीगुदा से साहिल नाम के व्यक्ति से गांजा जलाल खेड़ा निवासी दलिप सिंह के लिए लाना बताया है।

एडीजी एमएन ने बताया कि सीआईडी टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति उड़ीसा से अवैध मादक पदार्थ की बड़ी खेप लेकर आते हैं। सूचना की पुष्टि के लिए एक टीम गठित की गई और पुष्टि के बाद बकानी थाना पुलिस टीम ने मंगलवार को थाने के सामने नाकाबंदी कर एक प्राइवेट वीडियो कोच बस में बैठे तस्कर गोविंद चौहान व दुर्गेश को बीस किलो गांजा सहित गिरफ्तार किया गया।

इन दोनों को मुख्य आरोपी दलिप सिंह कैरियर के तौर पर दस-दस हजार रुपये देता है। तस्कर उड़ीसा से राजस्थान तक का सफर कई ट्रेन और बसों को बदल बदल कर करते है। इस सम्पूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश कुमार, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह, राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की अहम भूमिका रही। कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग तो इंस्पेक्टर राम सिंह व सुभाष सिंह का कुशल नेतृत्व रहा। आरोपियों की गिरफ्तारी एसएचओ भूपेश शर्मा मय टीम ने की।

Tags : Youth, Jaipur, CID Police, Rajasthan Police, Jaipur Police, Rajasthan Police, Jaipur Police,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version