जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नवनियुक्त मीडिया कॉ-ऑर्डिनेटर एडवोकेट आनंद शर्मा ने बुधवार को यहां अपना पदभार संभाल लिया।
श्री शर्मा ने सायं शासन सचिवालय में पूजा पाठ एवं मंत्रोच्चार के साथ अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डीआईपीआर कमिश्नर सुनील शर्मा, जन समन्वय सतीश सरीन एवं पत्रकारों आदि ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आनंद शर्मा की पत्नी, पुत्री, बड़े भाई एवं अन्य परिवारजन भी मौजूद थे।
इस मौके पिंक सिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सौलंकी, दैनिक नवज्योति के मुख्य संवाददाता एल एल शर्मा, दैनिक सच कहूं के जयपुर ब्यूरो गुरजंट सिंह धालीवाल एवं यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया (यूएनआई, यूनीवार्ता) के राजस्थान में ब्यूरो प्रमुख जोराराम चौधरी सहित कई वरिष्ठ पत्रकारों ने आनंद शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर कई भाजपा नेताओं ने भी उन्हें बधाई दी।