केयर हेल्थ इंश्योरेंस बनी उत्तर भारत की नंबर 1 हेल्थ इंश्योरेंस कंसल्टेंसी

Care Health Insurance becomes North India No. 1 Health Insurance Consultancy

Care Health Insurance, No. 1 Health Insurance Consultancy, Insurance Consultancy, Health Insurance, Health Insurance News, Health Insurance Update, Best Health Insurance,

Care Health Insurance becomes North India No. 1 Health Insurance Consultancy

जयपुर। भारत में तेजी से बढ़ते हेल्थ इंश्योरेंस कंसल्टेंसी में से एक, आर्डेंट कंसल्टेंसी ने अपने चौथे फाइनेंसियल वर्ष की सफल समाप्ति के अवसर पर अपना एनुअल प्लानिंग और रिकग्निशन अवार्ड्स समारोह बड़े उत्साह के साथ मनाया।

इस अवसर पर संस्थापक एवं सीईओ, अनुप्रा शर्मा ने बताया कि कंपनी ने ₹10 करोड़ से अधिक का रिटेल हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। साथ ही, केयर हेल्थ इंश्योरेंस के लिए उत्तर भारत में नंबर 1 परफॉर्मर के रूप में अपनी स्थिति को दोहराया। “यह वर्ष आर्डेंट के लिए शानदार रहा है। हमारी प्रमुख प्राथमिकता एजेंट्स की भर्ती और सक्रियता रही जिसमे हमने 100 से अधिक नए एजेंट्स को सफलतापूर्वक जोड़ा और प्रशिक्षित किया तथा हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में उनको जोड़ा।”

टीम के मार्गदर्शक एवं प्रेरक हिम्मत सिंह ने बताया, “साल भर में 20 से अधिक भागीदारों ने अंतरराष्ट्रीय इंसेंटिव ट्रिप के लिए क्वालीफाई किया। सिर्फ JFM तिमाही में ही 11 एजेंट्स ने यह उपलब्धि पाई। यह हमारी टीम की ऊर्जा और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया जिसमें हर्षित शर्मा को ₹5 करोड़ के व्यक्तिगत प्रीमियम के लिए शीर्ष परफ़ॉर्मर के लिए; अंशुल शर्मा और कोमल शर्मा को उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए; कंपनी की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए हरदय शर्मा, राजेश टोडवाल, महेश सोनी, राघव शर्मा, गिरधारी लाल गुप्ता, अमित दीक्षित, कैलाश चंद सैनी, सुखदेव राजपुरोहित और राजेंद्र माथुर सहित कई अन्य सदस्यों को सम्मान किया गया।

आगे की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए नितिन हुरकट ने कहा, “इस वर्ष हम सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कई नए प्रयास करेंगे जिसमें विशेष रूप से, कॉर्पोरेट कर्मचारियों को सीएसआर जैसी जीवनरक्षक तकनीकों का प्रशिक्षण देना हमारी प्राथमिकता में रहेगा।” आर्डेंट कंसल्टेंसी ने नए वित्तीय वर्ष में एजेंट सशक्तिकरण, ग्राहक सेवा और देशभर में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के अपने मिशन को और मजबूत करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version