जयपुर। सामाजिक जागरूकता अभियान, सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी और सभा के वार्षिक शेड्यूल के तहत माथुर सभा जयपुर द्वारा (Fortis Hospital) फोर्टिस अस्पताल के सहयोग में (Health Connect ) ’हेल्थ कनेक्ट’ कार्यक्रम का आयोजन 12 अगस्त को किया गया।
सभा के अध्यक्ष मेजर जनरल अनुज माथुर ने बताया कि फोर्टिस अस्पताल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में हाइपो कनेक्ट एक्टिविटी से होने वाली बीमारियों के बारे में डॉ राजेश शर्मा, डॉ मधुसूदन, डॉ प्रवीण ने बारी बारी से विभिन्न बीमारियों के बारे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी।

Brainstorming on diabetes, kidney stone, blood pressure diseases in ‘Health Connect’ in Jaipur
यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता
बैक्टेरिया एवं वायरल बीमारियों के लक्षण एवं बचाव, डाइबिटीज, प्रोस्टेट, डेंगू, किंडनी स्टोन, गोल ब्लैडर स्टोन, उच्च एवं कम ब्लड प्रेशर जैसी कई बीमारियों के बारे में भी जानकारी दी गई। जांच और पीड़ित व्यक्ति के लक्षण, इलाज व रोकथाम के उपाय भी बताए गए।
सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर माथुर, महासचिव डॉ आदित्य नाग, कोषाध्यक्ष हेमेंद्र माथुर, उपाध्यक्ष कर्नल वाई के माथुर के अलावा सभा के कई गणमान्य सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभा की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी चिकित्सकों मैनेजमेंट व मार्केटिंग टीम का परंपरानुसार सम्मान के साथ धन्यवाद किया गया।
सभा की ओर से धन्यवाद ज्ञापन सभा के महासचिव डॉ आदित्य नाग ने व फोर्टिस अस्पताल की ओर से मनजीत ग्रोवर ने दिया।
Tags : diabetes, kidney stone, blood pressure diseases, Brainstorming, Health Connect in Jaipur, Fortis Hospital Jaipur,