Bharatpur MP Ranjeeta Koli gets Y Plus category Security : जयपुर। राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) से सांसद (MP) रंजीता कोली (Ranjeeta Koli ) को केंद्र सरकार ने (Y Plus category Security ) वाई प्लस एस्कार्ट की सुरक्षा प्रदान की है।
रंजीता कोली भरतपुर से सांसद है। पिछले साल उन पर दो बार हमला और कई बार धमकी दी जा चुकी है। पुलिस की और से इस मामले में अभी तक कोई संतोषजनक कार्रवाई नही की गई है।
इसी के चलते उन्हे सुरक्षा की दृष्टि से वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है।
सांसद पीएम (PM Modi) व गृह मंत्री को भी दे चुकी है घटना की जानकारी
सांसद पर हमले के बाद उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई थी। इसके साथ ही सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई नेताओं से मुलाकात कर इस घटनाक्रम की जानकारी दी थी।