राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन

Ahilyabai Welfare Board Formation in Rajasthan

Ahilyabai Welfare Board, Rajasthan, Ashok Gehlot, Ahilyabai, Ahilyabai Board, Ahilyabai Welfare Board Member, Ahilyabai Welfare Board Kya hai,

Ahilyabai Welfare Board Formation in Rajasthan

जयपुर। राजस्थान (Rajasthan) में गडरिया (गाडरी), गायरी, घोसी (गवाला), पूर्बिया (धनगर, गाडरी) जाति वर्ग को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने और पिछड़ापन दूर करने के लिए ( Ahilyabai Welfare Board ) राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन किया गया है।

 Ahilyabai Welfare Board in Rajasthan : अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन

राज्य सरकार द्वारा राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन किया गया है। यह बोर्ड गडरिया (गाडरी), गायरी, घोसी (गवाला), पूर्बिया (धनगर, गाडरी) जाति वर्ग की स्थिति का जायजा लेकर, प्रमाणिक सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन वर्गों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा पिछड़ेपन को दूर करने के सुझाव राज्य सरकार को देगा।

यह भी पढ़ें : ज्योतिष के ये उपाय दिलाते है प्रतियोगी परीक्षा और नौकरी में सफलता

बोर्ड द्वारा समाज के शैक्षिक एवं आर्थिक उन्नयन, रोजगार को बढ़ावा देने, सामाजिक बुराइयों/कुरीतियों के विरूद्ध ठोस उपाय करने और परम्परागत व्यवसाय को वर्तमान तौर-तरीकों से आगे बढ़ाने सहित अन्य सुझाव राज्य सरकार को प्रस्तुत किए जाएंगे।

अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड में ये होंगे सदस्य

इस बोर्ड में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा 5 गैर सरकारी सदस्य होंगे। साथ ही, उद्योग विभाग, स्कूल शिक्षा (प्राथमिक/माध्यमिक) एवं संस्कृत शिक्षा विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव/आयुक्त/निदेशक/संयुक्त निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड में सरकारी सदस्य के रूप में होंगे। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक स्तरीय अधिकारी बोर्ड में सचिव होंगे।

साथ ही, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अथवा उनके प्रतिनिधि बोर्ड के विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे। बोर्ड का प्रशासनिक विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग होगा।

यह भी पढ़ें : रेल यात्रियों को इकोनॉमी मील्स में मात्र 20 रुपये में मिलेगा भरपेट भोजन

राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड के गठन की हो रही थी मांग

राजस्थान में लंबे समय से ( Ahilyabai Welfare Board ) राजस्थान राज्य अहिल्या बाई होल्कर बोर्ड का गठन की मांग हो रही थी। बोर्ड के गठन की मांग को लेकर राजस्थान के तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डा.सुभाष गर्ग के नेतृत्व में समुदाय के लोगों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी देवाराम सैनी को बघेल, गाडरी, गडरिया, धनगढ समाज की और से एक ज्ञापन सौंपा गया था।

Tags : Ahilyabai Welfare Board, Rajasthan, Ashok Gehlot,

 

Exit mobile version