Agneepath Scheme 2022 : जयपुर। सेना की और से जयपुर व सीकर जिलों के अभ्यार्थियों के लिए (Agniveer Recruitment 2022) अग्निपथ योजना में आर्मी भर्ती रैली 29 सितंबर 2022 से 14 अक्टूबर 2022 तक होगी। इसकी जानकारी सेना की और से जारी की गई है।
सेना की और से जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार जयपुर और सिकर जिले के अभ्यार्थियों के लिए (Agneepath Scheme ) अग्निपथ योजना के अंतर्गत आर्मी भर्ती रैली का नोटिफिकेशन WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN वेब साइट पर अपलोड कर दिया गया है। जिसे सभी अभ्यर्थी उपरोक्त साइट पर देख सकते हैं । ये भर्ती 29 सितम्बर से 14 अक्टूबर 2022 तक जयपुर में चलेगी।
अग्निवीर जनरल डयुटी, अग्निवीर तकनीक, अग्निवीर क्लर्क/एस के टी और अग्निवीर ट्रेड्स मेन 8वी और 10वी कक्षा का आन लाइन रजिस्ट्रेशन 05 जुलाई से प्रारम्भ हो चुका है, आर्मी भर्ती में शामिल होने के लिये एड्मिट कार्ड 15 सितम्बर से आगे WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN वेब साइट पर अपलोड किये जायेंगे ।
सेना (Indian Army) की और से सभी अभ्यार्थियों से कहा गया है कि वे अपनी मेल आइडी से एड्मिट कार्ड प्रिंट करवा कर 02 कापी के साथ आर्मी भर्ती में प्रतिभाग करे तथा नो रिस्क प्रमाण पत्र स्वयम हस्ताक्षर किया हुआ तथा अपने माता पिता से हस्ताक्षर करवा कर साथ में लेकर आने हैं। इसके साथ साथ सभी दस्तावेजो ओर प्रमाण पत्रो की जानकारी WWW.JOININDIANARMY.NIC.IN वेब साइट पर नोटिफिकेशन के अनुबंध ‘अ’ में दी गयी है।
Agniveer Recruitment 2022 : भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए जारी हुई अधिसूचना, ऐसे कर सकेंगे आवेदन
Tags : Agneepath Scheme 2022, Agniveer Recruitment 2022, Army Recruitment Rally in Jaipur,