जयपुर में मत्स्य विभाग निदेशक एवं सहायक निदेशक 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB arrest Director And Assistant Director of Fisheries Department Taking Bribe Of Rs 35 Thousand

ACB ,Director,Assistant Director, Fisheries Department,Bribe,Prem Sukh Delu IAS, Rajasthan news, fisheries department rajasthan, fisheries department director, bribery, crime news, jaipur news, Jaipur News in Hindi, Latest Jaipur News in Hindi, Jaipur Hindi Samachar, राजस्थान न्यूज, मत्स्य विभाग राजस्थान, मत्स्य विभाग डायरेक्टर, रिश्वतखोरी, क्राइम न्यूज,

ACB arrest Director And Assistant Director of Fisheries Department Taking Bribe Of Rs 35 Thousand

जयपुर,। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जयपुर नगर तृतीय टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए मत्स्य विभाग निदेशक एवं सहायक निदेशक 35 हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक (कार्यवाहक) हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की जयपुर नगर तृतीय टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि अन्नपूर्णा तालाब टोंक में मछली पकड़ने एवं परिवहन का लाईसेंस देने की एवज में मत्स्य विभाग निदेशक (आईएएस) प्रेमसुख विश्नोई एवं सहायक निदेशक राकेश देव एक लाख रूपये की रिश्वत राशि की मांग की जा रही है।

एसीबी जयपुर नगर तृतीय टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुलदीप के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर टीम के ट्रेप कार्यवाही करते हुये मत्स्य विभाग निदेशक प्रेमसुख विश्नोई एवं सहायक निदेशक राकेश देव को परिवादीसे 35 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

Tags : ACB ,Director,Assistant Director, Fisheries Department,Bribe,

Read Hindi News, Like Facebook Page : Follow On Twitter:

Exit mobile version