जयपुर। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि किसानों को अपने उत्पाद का अच्छा मूल्य मिले इसके लिए स्थानीय स्तर पर उधोग धंधों के विकसित होने से कृषि के क्षेत्र में विकास होगा। शिक्षा मंत्री ऑथर एंड इंटरनेशनल बिज़नेस कोच डॉ.ओपेश सिंह एवं मेघा नाथ द्वारा आयोजित 3बी बिजनेस ग्रोथ कॉन्फ्रेंस 15 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक के पोस्टर विमोचन के अवसर पर यह जानकारी दे रहे थे।
उन्होने कहा कि प्रदेश में बाजारा प्रचुर मात्रा में होता है लेकिन किसान को उसका उचित मूल्य नही मिल पाता। जबसे पीएम मोदी ने अन्न श्री का आगाज किया है तब से इसकी वेल्यू भी बढ़ चुकी है। इसलिए प्रदेश में इसके लिए अच्छे उधोग धंधों के लिए पर्याप्त सुविधाएं है, जिससे यहां पर व्यापारियों को कोई परेशानी नही होगी।
ओपेश कंसल्टेंसी प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर डॉ.ओपेश सिंह ने कहा, इस कॉन्फ्रेंस का मुख्य उद्देश्य “लोकल टू ग्लोबल” पर युवाओं का ध्यान केन्द्रित करना होगा, जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के युवाओं से आह्वान करते है कि निर्यात व्यापार भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान निभाता है। इस आयोजन शामिल होने वाले देश भर के व्यापारियो व निवेशकों को भी अवसर मिलेगा नये नये प्रोजेक्ट में निवेश के लिए।
डॉ.ओपेश सिंह इंटरनेशनल बिजनेस के बारीक़ी को बताते हुए अवसरों के बारे में अपनी अंतर्दृष्टि और अनुभव साझा करेंगे। उनका उद्देश्य भारतीय युवाओं को निर्यात व्यापार के लिए प्रेरित करना और भारत को गौरवान्वित करना है। “यह सम्मेलन व्यवसायों को इंटरनेशनल बाजारों में अपनी पहुँच बनाने में मदद करने और त्वरित विकास हासिल करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।”
उन्होने कहा कि 15 अक्टूबर 2024 से 17 अक्टूबर 2024 तक यह कांफ्रेस जयपुर में होगी। इस कांफ्रेंस में देश विदेश से इन्वेस्टर, बिजनेसमैन, इंपोर्टर्स, एक्सपोर्टर्स, एंटरप्रेन्योर लगभग 500 शामिल होने जा रहे है।
विदेशी मेहमानों मे अफ्रीका के कांगो गणराज्य, अंगोला गणराज्य, सिएरा लियोन, चाड गणराज्य, नामीबिया, रवांडा, टोगो और लेस्थों के व्यापार जगत के नेता और मंत्री, राजदूत, दुबई से डॉ. बू अब्दुल्ला (बू अब्दुल्ला ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़) और यूरोप से प्रतिनिधि शामिल होंगे। कॉन्फ्रेंस में व्यापार विकास, अंतर्राष्ट्रीय विस्तार और लाभ अधिकतमकरण के लिए टिप्स दी जाएंगी।
इसी क्रम में भारत वर्ष के कई हिस्सों से व्यवसायी 3B ग्रोथ कांफ्रेंस 2024 में भागीदारी करने आ रहे है। जिसमे राजस्थान के भावी प्रोजेक्ट जो कि किसानो से निर्मित स्वदेशी प्रोडक्ट व् प्राकृतिक विषमताओं को अनुकूल रूप में परिवर्तित करके निर्यात के लिए प्रेरित करने व् निवेश हेतु अग्रसर है, ये कांफ्रेंस कही न कही राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देगी “राइजिंग राजस्थान” से प्रेरित होकर राजस्थान में निवेश के लिए अग्रसर रहेंगे।
सौरभ प्रजापति ने कहा कि इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ पैनल, इंटरैक्टिव कार्यशालाएं और नेटवर्किंग के अवसर शामिल होंगे, साथ ही डॉ अतुल गुप्ता नेशनल प्रेसिडेंट ऑर्गेनिक फार्मर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स महत्व बताते हुए सीमा पार साझेदारी को बढ़ावा देने के लिये टिप्स देंगे। डॉ. अतुल गुप्ता लम्बे समय से व्यापारिक जगत में नया अध्याय लिखते हुए किसानों को आगे लाने व् भारत वर्ष के साथ ही देश विदेश तक जैविक खेती व जैविक उपज को घर घर पहुंचाने का उद्देश्य पूरा करने में अग्रसर है।